जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा के जयपुर दौरे पर सियासत गरमा गई है. वाड्रा के राजनीति में आने से जुड़े बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. पूनिया ने कहा कि जो इतिहास वाड्रा का और उनके रिश्तेदारों का रहा है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस जन्म में भारत की धरती पर कभी वो पाक साफ नहीं हो पाएंगे.
पढ़ें- Exclusive: Etv Bharat से बोले रॉबर्ट वाड्रा, ये मेरी राजनीतिक नहीं धार्मिक यात्रा
सतीश पूनिया ने कहा कि वाड्रा राजस्थान प्रदेश की सीमा में भोले-भाले किसानों की जमीन खुर्दबुर्द मामले में अब तक पाक साफ नहीं हुए हैं. यदि रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में आते हैं तो ये गंभीर मसला है. ऐसे लोग राजनीति में आ जाएंगे तो सोचना पड़ेगा कि प्रदेश की सीमा से लगते किसानों की जमीन का क्या होगा.
राम मंदिर को मजहब पार्टी में बांटना बुद्धिमता पूर्ण नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रॉबर्ट वाड्रा की ओर से राम मंदिर चंदे को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि मंदिर निर्माण के लिए बनाया गया ट्रस्ट ना बीजेपी का है और ना किसी जाति पंथ मजहब का. उन्होंने कहा कि यह तो करोड़ों राम भक्तों की आस्था से जुड़ा मंदिर और ट्रस्ट है.
पढ़ें- जिस दिन गुरुद्वारे और चर्च को चंदा दूंगा, उस दिन राम मंदिर को भी दूंगा- रॉबर्ट वाड्रा
पूनिया ने कहा कि इस मंदिर को किसी मजहब पार्टी में बांटना बुद्धिमता पूर्ण नहीं होगा. सतीश पूनिया के अनुसार आस्था के अनुसार किसी को भी चंदा दें, लेकिन मंदिर के नाम पर सियासी विवाद खड़ा ना करें.