जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल के दौरान भाजपा अपने जनहित कार्य में जी-जान से जुटा है. यही कारण है कि राजस्थान से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने दावा किया है कि कोरोना संकट के समय प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब तक 1 करोड़ से भी अधिक भोजन पैकेट और 36 लाख पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण किया है.
इसके साथ ही पूनिया ने यह भी दावा किया है कि राजस्थान भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से प्रधानमंत्री केयर फंड में अकेले राजस्थान से ही 42 करोड़ से ज्यादा का योगदान कराया गया है. सतीश पूनिया ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह दावा किया है.
पढ़ें- जयपुरः वेतन स्थगन के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, रखी ये मांग
पूनिया के अनुसार महामारी के समय राहत कार्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी शानदार भूमिका निभाई, जिसके लिए उनका अभिनंदन है. उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि संकट की इस घड़ी में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना सोए और उसी अपील के बाद भाजपा के कार्यकर्ता जनसेवा में जुड़ गए.
प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार राजस्थान के कार्यकर्ताओं की ओर से एक करोड़ 5 लाख 65 हजार 398 भोजन पैकेट और 36 लाख 78 हजार 768 खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही इसके लिए 613 सामुदायिक रसोई के माध्यम से 1 लाख 49 हजार 500 कार्यकर्ता लॉकडाउन की पूर्ण पालना करते हुए दिन-रात सेवा कार्यों में जुटे रहे.
उन्होंने बताया कि इन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में 1 लाख 79 हजार 168 लोगों से संपर्क किया. साथ ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड में अब तक 43 करोड़ 36 लाख 28 हजार 269 रुपए का योगदान करवाया है.