ETV Bharat / city

गहलोत सरकार बजरी माफिया के चंगुल में कर रही काम : पूनिया

भीलवाड़ा में बजरी माफिया द्वारा एसडीएम के ड्राइवर को कुचलकर मारने के मामले में सियासत तेज हो गई है. जिसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूनिया ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से फेल करार दिया है.

सतीश पूनिया न्यूज, सतीश पूनिया ने मांगा इस्तीफा, सतीश पूनिया ने गहलोत से मांगा इस्तीफा, satish poonia latest news, satish poonia asks resign from gehlot, satish poonia on twitter, गृहमंत्री न्यूज, राजस्थान में अपराध
सतीश पूनिया से खास बात
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 3:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मसले पर भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बतौर गृहमंत्री के रूप में इस्तीफा देने की मांग की है. वहीं, प्रदेश सरकार के पूरी तरह फेल होने की बात कही है.

सतीश पूनिया से खास बात

मंगलवार को ईटीवी भारत से बातचीत में पूनिया ने यह भी कहा कि मौजूदा हालातों में राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं और जनता में भय बढ़ा है. पूनिया ने कहा कि जहाजपुर क्षेत्र में एसडीम के सामने उनके ड्राइवर कुलदीप शर्मा को जिस तरह बजरी माफिया ने कुचला, उस घटना को सामान्य नहीं माना जा सकता. इस पर सरकार को निश्चित तौर पर जवाब देना चाहिए. जब प्रदेश में मुख्यमंत्री ने ही गृहमंत्री का भी जिम्मा संभाल रखा है तो जवाब या कार्रवाई की उम्मीद किससे की जाए.

पढें- Exclusive : एडमिशन के बाद 2 महीने के अंदर प्रमोटी छात्रों का होगा होम एग्जाम

राजस्थान में गृह विभाग पूरी तरह फेल...

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में ऐसा लगता नहीं कि राजस्थान में गृह मंत्रालय भी है. यही कारण है कि वे मुख्यमंत्री से गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पूनिया के अनुसार अपराध तो कोरोना काल से पहले भी होते आए हैं. वहीं, कोरोना के दौरान राजस्थान में अपराधों की संख्या में कमी तो आई लेकिन हत्या, लूट, गैंग रेप और छेड़छाड़ जैसे गंभीर और संगीन अपराधों में कोई कमी नहीं आई. उनके अनुसार पिछले दिनों गैंगरेप, छेड़छाड़, लूट और हत्या के कई मामले सामने आए हैं.

पढें- राजस्थान : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- राज्यसभा चुनाव में खोने के लिए कुछ नहीं

सरकार है बजरी माफिया के चंगुल में...

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूनिया ने यह भी कहा कि राजस्थान में सरकार बजरी माफिया के चंगुल में रह कर काम कर रही है. यही कारण है कि पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आईं, जिसमें बजरी माफिया ने पुलिस पर हमला किया और आम जनता को भी सड़क पर कुचला. बावजूद इसके, अब तक बजरी माफिया पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम ही साबित हुई है. पूनिया ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान भी प्रमुखता से यह मसला उठा और कांग्रेस के ही विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बारे में साफ-साफ कहा भी. ऐसे में अब इन चीजों के लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है, इसलिए प्रदेश की सरकार इस मामले में शक के घेरे में है.

जयपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मसले पर भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बतौर गृहमंत्री के रूप में इस्तीफा देने की मांग की है. वहीं, प्रदेश सरकार के पूरी तरह फेल होने की बात कही है.

सतीश पूनिया से खास बात

मंगलवार को ईटीवी भारत से बातचीत में पूनिया ने यह भी कहा कि मौजूदा हालातों में राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं और जनता में भय बढ़ा है. पूनिया ने कहा कि जहाजपुर क्षेत्र में एसडीम के सामने उनके ड्राइवर कुलदीप शर्मा को जिस तरह बजरी माफिया ने कुचला, उस घटना को सामान्य नहीं माना जा सकता. इस पर सरकार को निश्चित तौर पर जवाब देना चाहिए. जब प्रदेश में मुख्यमंत्री ने ही गृहमंत्री का भी जिम्मा संभाल रखा है तो जवाब या कार्रवाई की उम्मीद किससे की जाए.

पढें- Exclusive : एडमिशन के बाद 2 महीने के अंदर प्रमोटी छात्रों का होगा होम एग्जाम

राजस्थान में गृह विभाग पूरी तरह फेल...

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में ऐसा लगता नहीं कि राजस्थान में गृह मंत्रालय भी है. यही कारण है कि वे मुख्यमंत्री से गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पूनिया के अनुसार अपराध तो कोरोना काल से पहले भी होते आए हैं. वहीं, कोरोना के दौरान राजस्थान में अपराधों की संख्या में कमी तो आई लेकिन हत्या, लूट, गैंग रेप और छेड़छाड़ जैसे गंभीर और संगीन अपराधों में कोई कमी नहीं आई. उनके अनुसार पिछले दिनों गैंगरेप, छेड़छाड़, लूट और हत्या के कई मामले सामने आए हैं.

पढें- राजस्थान : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- राज्यसभा चुनाव में खोने के लिए कुछ नहीं

सरकार है बजरी माफिया के चंगुल में...

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूनिया ने यह भी कहा कि राजस्थान में सरकार बजरी माफिया के चंगुल में रह कर काम कर रही है. यही कारण है कि पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आईं, जिसमें बजरी माफिया ने पुलिस पर हमला किया और आम जनता को भी सड़क पर कुचला. बावजूद इसके, अब तक बजरी माफिया पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम ही साबित हुई है. पूनिया ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान भी प्रमुखता से यह मसला उठा और कांग्रेस के ही विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बारे में साफ-साफ कहा भी. ऐसे में अब इन चीजों के लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है, इसलिए प्रदेश की सरकार इस मामले में शक के घेरे में है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.