जयपुर/सिरोही. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की 12 अक्टूबर को होने वाली महारैली (Mehangai Hatao Rally of Congress) की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. ऐसी ही एक बैठक सिरोही में भी हुई. लेकिन सिरोही की बैठक में महंगाई के खिलाफ रैली (Mehangai Hatao Rally of Congress) का मुद्दा कम और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा के बयानों (Sanyam Lodha Statement in Sirohi) की ज्यादा चर्चा हो रही है.
दरअसल, इस बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर सिरोही और मारवाड़ जंक्शन विधानसभा में गलत टिकट बांटने के आरोप (Sanyam Lodha allegation) लगाए. साथ ही ऐसे लोगों को कांग्रेस का पदाधिकारी बनाने के आरोप लगाए जिनके बूथ पर कांग्रेस कमजोर है.
पढ़ें-पूनिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, कहा- इस्तीफा देकर देख लो खुद की सीट नहीं बचा पाओगे
संयम लोढ़ा ने कहा कि सिरोही और मारवाड़ जंक्शन 2018 के विधानसभा चुनाव (Sanyam Lodha on Vidhansabha Election 2018) में ऐसी विधानसभा थी, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपकी गलती सुधारते हुए अपने उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवाई और भाजपा को भी हरा दिया. क्या सारे नेता भांग खाकर टिकट बांट रहे थे, जो उनके दिए टिकट पर कांग्रेस उम्मीदवार 35000 और 40,000 से चुनाव हारे?
लोढ़ा ने कांग्रेस पदाधिकारियों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि पदाधिकारी बनाने से पहले कम से कम उनके खुद के बूथ का रिजल्ट मंगवा कर कांग्रेस पार्टी को देखना चाहिए क्योंकि जिनके खुद के बूथ से कांग्रेस पीछे रह जाती है वह कांग्रेस के पदाधिकारी बनकर आ जाते हैं. इसलिए अगर कमजोरी ही निकालनी है तो रिकॉर्ड सामने रखें और उसके बाद फैसला करें.
उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी जिले में कांग्रेस (Sanyam Lodha allegation on Congress) के लिए गड्ढा खोदते हैं, वही बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते दिखते हैं. संयम लोढ़ा ने इशारों-इशारों में सिरोही के रिजल्ट पर सवाल उठाने वाले पदाधिकारियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन जिलों में हर कांग्रेस के आदमी का मन दुखता है कि हम कहां आकर खड़े हो गए.
अभी पंचायत चुनाव की रिजल्ट (Sanyam Lodha on Panchayat Election Result) की बात होती है तो यहां के नेता रिजल्ट की बात बहुत करते हैं, लेकिन जयपुर जाकर ज्ञापन देने वाले नेताओं को खुद के बूथ का रिजल्ट देखना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से कहा कि हमारे जिलों में चप्पे-चप्पे में कांग्रेसी है, लेकिन पदाधिकारी बनाने से पहले उन पदाधिकारियों के बूथ के रिजल्ट मंगवा कर देखे जाएं ताकि यह पता रहे कि जिसे हम पदाधिकारी बना रहे हैं वह इस लायक भी हैं या नहीं.