जयपुर. शहर में भाजपा विधायकों ने एक बार फिर अपने क्षेत्र में विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप प्रदेश सरकार को लगाया है. इस बार सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सांगानेर क्षेत्र में जलदाय विभाग की ओर से विभिन्न कॉलोनियों में पानी की समस्या के समाधान को लेकर जारी किए गए टेंडरों में सांगानेर क्षेत्र के टेंडरों को निरस्त करने पर आपत्ति जताई है और ये भी चेतावनी दी है कि इस मामले को लेकर गुरुवार को मुख्य अभियंता शहरी को ज्ञापन भी सौंपेंगे.
भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए मेरी ओर से 50 से ज्यादा अलग-अलग कॉलोनियों की स्कीम बनाकर राज्य सरकार के पास भिजवाई गई थी, लेकिन पिछले 2 साल से राज्य की कांग्रेस सरकार ने पीने के पानी के लिए सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में एक भी स्कीम को पास नहीं किया. लाहोटी के अनुसार भाजपा की पिछली सरकार के समय सांगानेर क्षेत्र के लिए कई पेयजल स्कीम पास की गई थी, लेकिन उन्हें बंद करने का काम मौजूदा सरकार ने किया है. लाहोटी ने ये भी आरोप लगाया कि 12 जनवरी को कांग्रेस सरकार ने बजट की कमी बताकर सांगानेर के सभी पेयजल से जुड़े टेंडरों को भी निरस्त कर दिया.
पढ़ें- Rajasthan Highcourt ने मृत कांस्टेबल के परिजनों को पेंशन परिलाभ जारी करने के आदेश दिए
इन कॉलोनियों के टेंडर हुए निरस्त
ये टेंडर मुख्य रूप से चक गेट और प्रताप नगर के आसपास के सभी कॉलोनियों, श्रीजी नगर, मुहाना के आस-पास की कॉलोनियों, पृथ्वीराज नगर की कॉलोनी, भांकरोटा क्षेत्र की कॉलोनियां, शिकारपुरा रोड, ढाणी कुमावतान, माल की ढाणी क्षेत्र और सांगानेर विधानसभा के अन्य कॉलोनियों के थे. लाहोटी ने कहा कि इसके विरोध में 4 फरवरी को सांगानेर के भाजपा कार्यकर्ता जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता शहरी को ज्ञापन देंगे और सारे टेंडर वापस लगाने की मांग करेंगे.