जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी भी हो रही है. इसके साथ ही कोरोना वायरस अपने सभी रिकॉर्ड को भी तोड़ ता जा रहा है. लगातार कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है.
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर की सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी की बात की जाए तो मुहाना मंडी के अंतर्गत भी लगाता पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही मुहाना मंडी के अंतर्गत सब्जी की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
मुहाना मंडी के फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते आज मुहाना मंडी के अंतर्गत सब्जियों की बिक्री में काफी हद तक कमी देखने को मिली है. राहुल तंवर ने बताया कि आज की सब्जी खरीदने के लिए मुहाना मंडी के अंतर्गत ग्राहक नहीं पहुंचे जिससे मुहाना मंडी में सब्जियों की बिक्री में कमी हुई और सब्जी मंडी में ही रखी रह गई .
राहुल तंवर ने बताया कि मुहाना मंडी में सब्जी की बिक्री में कमी आने का असर सीधा असर किसान और व्यापारियों को हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ा कारण राज्य सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी करते हुए मुहाना मंडी सहित प्रदेशभर की मंडियों का जो समय घटाया गया है. उसके चलते आमजन मंडी नहीं पहुंच पा रहे हैं और इसकी वजह से सब्जियों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
पढ़ें- मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खुद ही कटवाया 500 रुपए का चालान, महापौर और परिवहन मंत्री अभी बाकी
राहुल ने बताया कि मुहाना मंडी के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोग बाग आते हैं. ऐसे में सब्जी मंडी के अंतर्गत कोविड-19 का संक्रमण भी बढ़ सकता है. इसको देखते हुए आमजन अब मंडी नहीं पहुंच रहे हैं और इसकी वजह से सब्जी मंडी में सब्जियों की बिक्री में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही राहुल तंवर ने बताया कि सब्जियों के दामों में भी अब काफी हद तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है ज्यादातर सब्जियों में 40 से 50% दामों में कमी हो चुकी है.
राहुल तंवर ने बताया कि अभी सब्जियों का सीजन चल रहा है. मुहाना मंडी में आवक भी काफी अच्छी हो रही है. ऐसे में यदि अभी भी सब्जियों की बिक्री में बढ़ोतरी नहीं होगी तो इसका सीधा असर आम किसान और व्यापारियों पर पड़ेगा. आज भी मुहाना मंडी में केवल 50% ही सब्जियों की बिक्री हो सकी.