ETV Bharat / city

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं होंगे पायलट, पूरे राजस्थान का करेंगे राजनीतिक दौरा

सचिन पायलट के कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के कयासों पर विराम लग गया है. पायलट ने साफ कर दिया है कि वो राजस्थान में रहकर जनता की सेवा करेंगे. इसके साथ ही 10 और 11 जनवरी को टोंक में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर जनसंपर्क करेंगे. राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार में अपने समर्थकों को जगह दिलाने के बाद पूरे प्रदेश का दौरा भी करेंगे.

Sachin Pilot to visit Rajasthan, National Executive of Congress
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं होंगे पायलट
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 3:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री रह चुके सचिन पायलट के समर्थकों को जिस तरीके से राजस्थान कांग्रेस के संगठन में पर्याप्त जगह मिली है. इससे एक बात साफ है राजस्थान में पिछले साल जुलाई में हुआ सियासी घटनाक्रम अब कल की बात हो गया है. चाहे राजस्थान में अब राजनीतिक नियुक्तियां हों या फिर कैबिनेट फेरबदल और विस्तार सभी में पायलट गुट के नेताओं को सम्मानजनक संख्या में एडजस्ट किया जाएगा.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं होंगे पायलट

इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि खुद सचिन पायलट का क्या होगा? क्या वह राजस्थान में कोई पद लेंगे या फिर राष्ट्रीय कांग्रेस में पद लेकर दिल्ली चले जाएंगे, लेकिन अब सचिन पायलट ने जिस तरीके से अपने समर्थकों को साफ कह दिया है कि वह राजस्थान में ही रहेंगे और प्रदेश की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे. ऐसे में उन सारे कयासों पर विराम लग गया है, जिनमें यह कहा जा रहा था कि सचिन पायलट ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जाने का मानस बना लिया है.

सचिन पायलट अब राजस्थान में रहकर राजनीतिक गतिविधियां करते नजर आएंगे. इस बात को सचिन पायलट कई बार कह भी चुके हैं कि वह राजस्थान में रहकर ही यहां के लोगों की सेवा करेंगे तो अब अपने समर्थकों को जिस तरीके से उन्होंने कहा है कि उन्होंने बिना किसी पद के राजस्थान में रहने का फैसला कर लिया है और उन्होंने अपने निर्णय से कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं को अवगत भी करवा दिया है.

राजस्थान में सचिन पायलट करेंगे राजनीतिक दौरे

सचिन पायलट राजस्थान में अब कोई पद नहीं लेंगे, लेकिन अपने समर्थकों को वह संगठन के बाद अब राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट एक्सपेंशन के जरिए पर्याप्त स्थान भी दिलाएंगे. इसके साथ ही सचिन पायलट अब पूरे प्रदेश में दौरे करने का मानस बना चुके हैं, जिसकी शुरुआत किसानों के पक्ष में रविवार 10 जनवरी से वह अपनी विधानसभा टोंक से करेंगे.

पढ़ें- मंत्री प्रमोद जैन भाया की वजह से झालावाड़ में कांग्रेस का रिजल्ट जीरोः कांग्रेस जिलाध्यक्ष

पायलट 10 और 11 जनवरी को टोंक के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में जाकर किसानों के लिए लाए गए केंद्रीय कानूनों की खामियां गिनवाएंगे. इसके बाद जब राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट फेरबदल और विस्तार का काम पूरा हो जाएगा तो सचिन पायलट पूरे प्रदेश में राजनीतिक दौरे पर निकल जाएंगे. इन राजनीतिक दौरों के जरिए सचिन पायलट अपना शक्ति प्रदर्शन तो करेंगे ही, इसके साथ ही राजस्थान में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में भी जुट जाएंगे.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री रह चुके सचिन पायलट के समर्थकों को जिस तरीके से राजस्थान कांग्रेस के संगठन में पर्याप्त जगह मिली है. इससे एक बात साफ है राजस्थान में पिछले साल जुलाई में हुआ सियासी घटनाक्रम अब कल की बात हो गया है. चाहे राजस्थान में अब राजनीतिक नियुक्तियां हों या फिर कैबिनेट फेरबदल और विस्तार सभी में पायलट गुट के नेताओं को सम्मानजनक संख्या में एडजस्ट किया जाएगा.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं होंगे पायलट

इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि खुद सचिन पायलट का क्या होगा? क्या वह राजस्थान में कोई पद लेंगे या फिर राष्ट्रीय कांग्रेस में पद लेकर दिल्ली चले जाएंगे, लेकिन अब सचिन पायलट ने जिस तरीके से अपने समर्थकों को साफ कह दिया है कि वह राजस्थान में ही रहेंगे और प्रदेश की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे. ऐसे में उन सारे कयासों पर विराम लग गया है, जिनमें यह कहा जा रहा था कि सचिन पायलट ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जाने का मानस बना लिया है.

सचिन पायलट अब राजस्थान में रहकर राजनीतिक गतिविधियां करते नजर आएंगे. इस बात को सचिन पायलट कई बार कह भी चुके हैं कि वह राजस्थान में रहकर ही यहां के लोगों की सेवा करेंगे तो अब अपने समर्थकों को जिस तरीके से उन्होंने कहा है कि उन्होंने बिना किसी पद के राजस्थान में रहने का फैसला कर लिया है और उन्होंने अपने निर्णय से कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं को अवगत भी करवा दिया है.

राजस्थान में सचिन पायलट करेंगे राजनीतिक दौरे

सचिन पायलट राजस्थान में अब कोई पद नहीं लेंगे, लेकिन अपने समर्थकों को वह संगठन के बाद अब राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट एक्सपेंशन के जरिए पर्याप्त स्थान भी दिलाएंगे. इसके साथ ही सचिन पायलट अब पूरे प्रदेश में दौरे करने का मानस बना चुके हैं, जिसकी शुरुआत किसानों के पक्ष में रविवार 10 जनवरी से वह अपनी विधानसभा टोंक से करेंगे.

पढ़ें- मंत्री प्रमोद जैन भाया की वजह से झालावाड़ में कांग्रेस का रिजल्ट जीरोः कांग्रेस जिलाध्यक्ष

पायलट 10 और 11 जनवरी को टोंक के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में जाकर किसानों के लिए लाए गए केंद्रीय कानूनों की खामियां गिनवाएंगे. इसके बाद जब राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट फेरबदल और विस्तार का काम पूरा हो जाएगा तो सचिन पायलट पूरे प्रदेश में राजनीतिक दौरे पर निकल जाएंगे. इन राजनीतिक दौरों के जरिए सचिन पायलट अपना शक्ति प्रदर्शन तो करेंगे ही, इसके साथ ही राजस्थान में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में भी जुट जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.