ETV Bharat / city

स्टार प्रचारक सचिन पायलट को MP उपचुनाव में मिले 9 Star, इन्हीं 9 सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश उपचुनाव में अपना दम दिखाया. मध्य प्रदेश उपचुनाव में जिन 9 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, उन सभी सीटों पर सचिन पायलट स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करने गए थे.

Madhya Pradesh by election,  Sachin Pilot
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 6:17 PM IST

जयपुर. मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी 28 में से केवल 9 सीटें जीती है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का सत्तासीन होने का सपना चूर-चूर हो चुका है, लेकिन इन चुनाव के नतीजों में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जिन 9 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीता है, उन सभी सीटों पर स्टार प्रचारक के तौर पर पायलट ने प्रचार किया था.

Madhya Pradesh by election,  Sachin Pilot
MP उपचुनाव में प्रचार के दौरान पायलट (फाइल)

पढ़ें- फिर उठी आरक्षण की मांग, 18 नवंबर को जाटों ने बुलाई महापंचायत

सचिन पायलट ने 27 अक्टूबर को करेरा विधानसभा, सुमावली विधानसभा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा में प्रचार किया था. इसी तरीके से 28 अक्टूबर को मुरैना, दिमनी और गोहद के साथ ही डबरा विधानसभा में प्रचार किया था. 31 अक्टूबर को आगर विधानसभा और ब्यावरा विधानसभा में चुनावी सभा की थी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस भले ही अपनी प्रतिष्ठा नहीं बचा सकी हो, लेकिन सचिन पायलट ने स्टार प्रचारक के तौर पर कांग्रेस में अपनी प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाया है.

Suresh Mishra became Senate Member,  Governor Kalraj Mishra
सुरेश मिश्रा

सुरेश मिश्रा बने सीनेट मेम्बर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया नोमिनेट...

राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मिश्रा को राजस्थान विश्विविद्यालय सीनेट में सीनेट मेम्बर के रूप में नियुक्त किया है. राज्यपाल ने सुरेश मिश्रा की नियुक्ति 5 वर्ष के लिए की है. सुरेश मिश्रा सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय हैं और संस्कृति युवा संस्था के माध्यम से विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं. इसके साथ ही सुरेश मिश्रा कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े हैं और सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भी हैं.

जयपुर. मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी 28 में से केवल 9 सीटें जीती है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का सत्तासीन होने का सपना चूर-चूर हो चुका है, लेकिन इन चुनाव के नतीजों में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जिन 9 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीता है, उन सभी सीटों पर स्टार प्रचारक के तौर पर पायलट ने प्रचार किया था.

Madhya Pradesh by election,  Sachin Pilot
MP उपचुनाव में प्रचार के दौरान पायलट (फाइल)

पढ़ें- फिर उठी आरक्षण की मांग, 18 नवंबर को जाटों ने बुलाई महापंचायत

सचिन पायलट ने 27 अक्टूबर को करेरा विधानसभा, सुमावली विधानसभा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा में प्रचार किया था. इसी तरीके से 28 अक्टूबर को मुरैना, दिमनी और गोहद के साथ ही डबरा विधानसभा में प्रचार किया था. 31 अक्टूबर को आगर विधानसभा और ब्यावरा विधानसभा में चुनावी सभा की थी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस भले ही अपनी प्रतिष्ठा नहीं बचा सकी हो, लेकिन सचिन पायलट ने स्टार प्रचारक के तौर पर कांग्रेस में अपनी प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाया है.

Suresh Mishra became Senate Member,  Governor Kalraj Mishra
सुरेश मिश्रा

सुरेश मिश्रा बने सीनेट मेम्बर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया नोमिनेट...

राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मिश्रा को राजस्थान विश्विविद्यालय सीनेट में सीनेट मेम्बर के रूप में नियुक्त किया है. राज्यपाल ने सुरेश मिश्रा की नियुक्ति 5 वर्ष के लिए की है. सुरेश मिश्रा सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय हैं और संस्कृति युवा संस्था के माध्यम से विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं. इसके साथ ही सुरेश मिश्रा कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े हैं और सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.