जयपुर. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हॉस्टल स्टूडेंट के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की है. पायलट ने कहा कि किसी शैक्षणिक कैंपस में इस तरह की घटना होना अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है.
डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से लगातार वर्दीधारी पुलिस का दखल पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग यूनिवर्सिटी में देखा गया है, वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पूरी घटना का यह भी है कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है.
पढ़ें- JNU हिंसा के तार वामपंथी गुंडों से जुड़े, तभी तो वहां पहुंचे येचुरी ओर वृंदाः सतीश पूनिया
पायलट ने कहा कि इसमें पक्ष-विपक्ष की बात नहीं होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं से लोगों में नकारात्मक माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं का दोहराव दोबारा ना हो.