ETV Bharat / city

7 साल पूरे होने पर देशवासियों से माफी मांगे मोदी सरकार: सचिन पायलट - राजस्थान न्यूज

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मोदी सरकार से 7 साल पूरे होने पर वर्षगांठ मनाने की जगह देशवासियों से कोरोना के मिसमैनेजमेंट के लिए माफी मांगने के लिए कहा है. पायलट ने कहा कि कोरोना कंट्रोल करने के लिए जो कदम केंद्र सरकार को उठाने चाहिए थे उसमें केंद्र सरकार विफल रही है.

seven years of modi government,  sachin pilot
सचिन पायलट बयान सचिन पायलट का मोदी सरकार पर निशाना
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:06 PM IST

जयपुर. 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो गए. देशभर में भाजपा की ओर से इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के नेता भाजपा के इस जश्न पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस कड़ी में नया नाम जुड़ गया है सचिन पायलट का. सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर वर्षगांठ मनाने की जगह सरकार को कोरोना मिसमैनेजमेंट के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.

पढे़ं: मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने का जश्न मना रहे भाजपा नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए: गोविंद सिंह डोटासरा

सचिन पायलट ने कहा कि आज देश में जो भयानक दृश्य देखने को मिल रहे हैं. यह किसी भी सभ्य समाज में असंतोष फैलाने वाला हैं. लाशों के ढेर लगे हैं, महामारी फैल रही है. बीते डेढ़ साल से कोरोना कंट्रोल करने के लिए जो कदम केंद्र सरकार को उठाने चाहिए थे उसमें केंद्र सरकार विफल रही है. न वैक्सीन है, न दवा, न ही बेड. पायलट ने 2020 में मोदी सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर जारी किए गए पैकेज पर भी सवाल उठाए.

सचिन पायलट बयान सचिन पायलट का मोदी सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया था उसका लाभ किसे मिला, उसकी भी कोई जानकारी नहीं है. सरकार वह होती है जो कठिन और चुनौतिपूर्ण समय में जनता की सेवा करे. चुनौती कभी भी आ सकती है. लेकिन आपका उस चुनौती को लेकर क्या रिस्पांस है उस पर हर किसी की नजर होती है. लेकिन इसमें केंद्र सरकार फेल हुई है. आज पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं. कारखाने, दुकान, उद्योग सब बंद हैं. अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है, नौजवान को नौकरी नहीं मिल रही है. जो गरीब है उन्हें 2 जून की रोटी नहीं मिल रही है.

राजस्थान कांग्रेस के दूसरे नेता भी लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भाजपा नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने 25 सांसद जीता कर भेजे. लेकिन वो केंद्र सरकार से राजस्थान के लिए वैक्सीन नहीं मांग पा रहे.

जयपुर. 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो गए. देशभर में भाजपा की ओर से इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के नेता भाजपा के इस जश्न पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस कड़ी में नया नाम जुड़ गया है सचिन पायलट का. सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर वर्षगांठ मनाने की जगह सरकार को कोरोना मिसमैनेजमेंट के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.

पढे़ं: मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने का जश्न मना रहे भाजपा नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए: गोविंद सिंह डोटासरा

सचिन पायलट ने कहा कि आज देश में जो भयानक दृश्य देखने को मिल रहे हैं. यह किसी भी सभ्य समाज में असंतोष फैलाने वाला हैं. लाशों के ढेर लगे हैं, महामारी फैल रही है. बीते डेढ़ साल से कोरोना कंट्रोल करने के लिए जो कदम केंद्र सरकार को उठाने चाहिए थे उसमें केंद्र सरकार विफल रही है. न वैक्सीन है, न दवा, न ही बेड. पायलट ने 2020 में मोदी सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर जारी किए गए पैकेज पर भी सवाल उठाए.

सचिन पायलट बयान सचिन पायलट का मोदी सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया था उसका लाभ किसे मिला, उसकी भी कोई जानकारी नहीं है. सरकार वह होती है जो कठिन और चुनौतिपूर्ण समय में जनता की सेवा करे. चुनौती कभी भी आ सकती है. लेकिन आपका उस चुनौती को लेकर क्या रिस्पांस है उस पर हर किसी की नजर होती है. लेकिन इसमें केंद्र सरकार फेल हुई है. आज पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं. कारखाने, दुकान, उद्योग सब बंद हैं. अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है, नौजवान को नौकरी नहीं मिल रही है. जो गरीब है उन्हें 2 जून की रोटी नहीं मिल रही है.

राजस्थान कांग्रेस के दूसरे नेता भी लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भाजपा नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने 25 सांसद जीता कर भेजे. लेकिन वो केंद्र सरकार से राजस्थान के लिए वैक्सीन नहीं मांग पा रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.