जयपुर. राजस्थान में बीते एक सप्ताह से सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी को लेकर राजनीतिक पारा गरम है. लगातार कहा जा रहा है कि सचिन पायलट नाराज हैं और वे नाराजगी में फिर से बगावत कर सकते हैं. इसी बीच शुक्रवार को सचिन पायलट कांग्रेस के पेट्रोल पंप पर चल रहे प्रदर्शन में पहुंचे और केंद्र सरकार का विरोध किया.
इस दौरान अपनी नाराजगी को लेकर तो सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उत्तर प्रदेश भाजपा की नेता रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna) जो खुद कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुई हैं, उनके बयान पर सचिन पायलट ने नाराजगी जताई. सचिन पायलट ने रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बात सचिन तेंदुलकर से हुई होगी. मुझसे बात करने की उनकी हिम्मत नहीं है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले रीता बहुगुणा जोशी ने एक बयान दिया था कि मैंने सचिन पायलट को फोन किया था कि आप जैसे सकारात्मक राजनीति करने वाले नेताओं को नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा में होना चाहिए.