जयपुर. 14 महीने के इंतजार के बाद भले ही 17 सितंबर को सचिन पायलट कि राहुल गांधी से मुलाकात हुई हो लेकिन अब 8 दिन में ही दूसरी बार सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात (Sachin Pilot met Rahul Gandhi) की. बैठक में राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे. 8 दिन में दूसरी बार हो रही बैठक सीधे तौर पर इशारा कर रही है कि राजस्थान में जल्द ही राजनीतिक तौर पर कुछ बड़ा होने जा रहा है.
कहा जा रहा है कि पंजाब में सीएम बदलने के बाद कांग्रेस आलाकमान की नजर अब राजस्थान पर है. राजस्थान में भी पंजाब की तरह संगठन में बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में सचिन पायलट को अब कांग्रेस आलाकमान क्या जिम्मेदारी देता है, यह चर्चा का विषय बन गया है. कैबिनेट एक्सपेंशन (Rajasthan Cabinet Expansion) में कौन मंत्री रहेगा और कौन आउट होगा, इसका फैसला भी जल्द होगा.
संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान कैबिनेट विस्तार के लिए भी ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. हालांकि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से कोई बात नहीं की है. हालांकि, 17 सितंबर को पहले राहुल गांधी से मुलाकात, फिर जयपुर में 23 सितंबर को सीपी जोशी से मुलाकात और आज 24 सितंबर को दिल्ली में राहुल गांधी से दोबारा मुलाकात बड़े राजनीतिक बदलाव की ओर इशारे कर रही है.
मंत्रियों की दिल्ली दौड़ शुरू
सचिन पायलट 8 दिन में दो बार राहुल गांधी के साथ चर्चा कर चुके हैं. राजस्थान के मंत्रियों ने भी दिल्ली दौड़ शुरू कर दी है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने दस जनपथ पर राहुल गांधी से मुलाकात की है. वहीं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया भी दिल्ली दौरे पर हैं. हालांकि उनका दौरा धार्मिक बताया जा रहा है.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पंजाब ऑपरेशन के बाद से ही दिल्ली में डटे हुए हैं. ऐसे में अब राजस्थान के नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है. इनमें से हरीश चौधरी को छोड़ दिया जाए तो रघु शर्मा और प्रमोद जैन भाया की दिल्ली दौड़ सीधे तौर पर राजस्थान में आने वाले दिनों में होने वाले बदलाव की ओर इशारा कर रही है.
राजस्थान को लेकर शनिवार को बैठक
राजस्थान के मुद्दों को लेकर शनिवार को बैठक होने जा रही है. इसमें संगठन महासचिव के.सी वेणुगोपाल, राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन समेत कुछ अन्य नेता शामिल हो सकते हैं.