जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट बुधवार को अपनी विधानसभा टोंक के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले पायलट अपने जयपुर के सरकारी आवास पर पहुंचे और बड़े काफिले के साथ जयपुर से टोंक के लिए रवाना हुए. इस दौरान सचिन पायलट ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि चाहे मंत्रिमंडल का विस्तार हो या फिर संगठन, हर काम में सबकी भागीदारी और समन्वय होना चाहिए.
पायलट ने कहा कि सत्ता और संगठन में जिसकी जहां जरूरत होगी उसके बारे में सोनिया गांधी, कमेटी के सदस्य और प्रभारी महासचिव तय करेंगे. पायलट ने कहा कि बहुत सारी चुनौतियां हमारे सामने हैं, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती फिलहाल कोरोना से लड़ने की होगी.
पढ़ें- पायलट के बाद अब गहलोत कैंप से महेश जोशी ने की अजय माकन से दिल्ली में मुलाकात
सचिन पायलट ने कहा कि अभी कोरोना से लड़ाई में अच्छा काम हुआ है. लेकिन और काम करने की जरूरत है, क्योंकि प्रकृति का जो प्रकोप है इसके लिए संघर्ष करने के लिए हर किसी को साथ लेकर चलना पड़ेगा. वहीं, अपने टोंक दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वह टोंक जा रहे हैं. लेकिन वह टोंक ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी दौरे पर जाएंगे, ताकि कोरोना को लेकर बेहतर काम हो सके.