जयपुर. राजस्थान में रोजाना नए सियासी गुणा-भाग दिखाई दे रहे हैं. हर दिन पायलट और गहलोत कैंप की ओर से कुछ बयान आते हैं और इसी के साथ तस्वीर बदल जाती है. हर दिन लगता है की अब सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी नामुमकिन है, लेकिन जिस तरीके से विधायक लगातार यह बयान देते हैं कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है और वह नेतृत्व का विरोध कर रहे हैं, तो लगता है कि पायलट कैंप ने अभी कांग्रेस पार्टी से किनारा नहीं किया है.
इसी बीच मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयान आते हैं तो लगता है कि सचिन पायलट की अब कांग्रेस में तो कम से कम वापसी नामुमकिन है. लेकिन इन तमाम खबरों पर विराम लगाते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर जो तस्वीरें डाली उसमें तो यह लगता है कि पायलट कांग्रेस के साथ हैं.
पढ़ेंः 2008 में HC से बसपा को कुछ नहीं मिला और अब भी कुछ नहीं मिलने वाला: विधायक लाखन मीणा
दरअसल सचिन पायलट ने फेसबुक पर तीन पोस्ट डाले हैं. पहली पोस्ट में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई है. दूसरी पोस्ट में मिसाइल मैन और भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.
वहीं तीसरी पोस्ट में उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है. इन सबके बीच खास बात यह रही कि तीनों पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस के सिंबल हाथ के निशान का इस्तेमाल किया है जो साफ तौर पर यह इशारा कर रहा है कि पायलट ने भी कांग्रेस में वापसी की संभावनाओं को बंद नहीं किया है.