जयपुर. एक और कांग्रेस पार्टी का देश में भारत जोड़ो अभियान चल रहा है, तो दूसरी ओर राजस्थान में सचिन पायलट की ओर से विधायक जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. भले ही तस्वीरें केवल प्रताप सिंह खाचरियावास की सामने आई हों, लेकिन खाचरियावास ही नहीं राजस्थान के अन्य विधायकों से भी संपर्क साधने का काम शुरू हो चुका (Sachin Pilot contacting MLAs) है. हालांकि पायलट के परेशानी का सबब ये है कि ये विधायक इसकी जानकारी सीएम अशोक गहलोत तक पहुंचा रहे हैं.
सचिन पायलट की ओर से आज मंत्री विश्वेंद्र सिंह को फोन किया गया, तो वहीं पायलट कैंप के विधायकों ने चेतन डूडी समेत कई विधायकों को फोन किया. हालांकि सचिन पायलट के लिए मुसीबत का सबब यह है कि विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इसकी जानकारी तुरंत पहुंचा रहे हैं. चाहे विधायक चेतन डूडी और खाचरियावास का मुख्यमंत्री कार्यालय पर जाकर इस बात की जानकारी देना हो या फिर विश्वेंद्र सिंह की ओर से सीएम को इस बारे में अपडेट करना हो.
पढ़ें: खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब
इन विधायकों के अलावा भी बड़ी संख्या में ऐसे विधायक हैं, जिन्हें सचिन पायलट कैंप की ओर से फोन किए जा रहे हैं और संपर्क साधा जा रहा है. मतलब साफ है कि आलाकमान से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद भले ही विधायकों ने आलाकमान की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर अपने इस्तीफे स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिए हों, लेकिन सचिन पायलट ने अभी हार नहीं मानी है. उनका विधायकों से संपर्क करना बदस्तूर जारी है.