जयपुर. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन-भारत के बीच तनाव जारी है. इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर भी मोदी सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है. शुक्रवार को सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में भयंकर आर्थिक संकट है. खराब अर्थव्यवस्था से उद्योग धंधे बंद हो गए हैं. वहीं केंद्र सरकार नौकरियों के आंकड़े छिपाने का काम कर रही है.
पायलट ने कहा कि जहां 2 करोड़ नौकरी देने की बात कही गई थी, वहां 2 करोड़ 10 लाख नौकरियां लोगों के हाथों से छिन ली गई है. दूसरी ओर चीन लगातार घुसपैठ कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रही है. पायलट ने तंज कसते हुए कहा केंद्र सरकार ध्यान डायवर्ट करने के लिए दूसरे मुद्दों का आगे कर देती है. लेकिन असल मुद्दा अर्थव्यवस्था और चीन की घुसपैठ का है. जिस पर वो बात नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें: तनाव घटाने पर भारत-चीन राजी, पांच सूत्रीय फॉर्मूले पर बनी सहमति
पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और पूरा देश आज सेना के साथ खड़ा है. जो भी जवाबी कार्रवाई करनी है, वह केंद्र सरकार करें. पूरा देश समर्थन करेगा, लेकिन वादे कुछ और दावे कुछ और करे और वास्तविकता कुछ और हो वाली बात नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि इतने सारे जवान हमारे शहीद हुए ,लेकिन केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है. जो भी कार्रवाई केंद्र सरकार को करनी है, वह करें. लेकिन बार-बार मामले को टाला जा रहा है और हकीकत छुपाया जाना गलत है.