जयपुर. प्रदेश की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर के लिए मतगणना जारी है. जिसके बीच सचिन पायलट ने दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ही काबिज होगी. वहीं, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर पायलट ने कहा है कि नतीजे एग्जिट पोल के विपरीत आएंगे.
हालांकि, अभी तक के आए रुझानों में मंडावा की सीट तो साफ तौर पर कांग्रेस के पक्ष में जाती हुई दिखाई दे रही है लेकिन खींवसर की सीट पर अभी मुकाबला बना हुआ है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि एक सीट पर कांग्रेस ने अच्छी बढ़त बनाई हुई है तो दूसरी सीट पर भी मुकाबला बनाया हुआ है.
ऐसे में दोनों सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे. पायलट ने कहा कि पार्टी ने इन चुनावों में पूरी मेहनत की है और संगठन ने मजबूती से चुनाव लड़ा. वहीं सरकार के कामकाज को भी जनता ने देखा है. ऐसे में इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे. पायलट ने कहा कि पार्टी ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा हैं और परिणाम भी कांग्रेस के पक्ष में ही रहेंगे. साथ ही पायलट ने कहा कि हमें उम्मीद से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे.