ETV Bharat / city

CM गहलोत की तारीफ के बाद इंद्राज गुर्जर ने सचिन पायलट के लिए कही बड़ी बात - indraj gurjar praised ashok gehlot

विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधे थे. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया. जिसके बाद इंद्राज गुर्जर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर सचिन पायलट के लिए बड़ी बात बोली है.

sachin pilot, indraj gurjar
इंद्राज गुर्जर ने की अशोक गहलोत की तारीफ
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:31 PM IST

Updated : May 25, 2021, 4:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से उठापटक फिर से शुरू हो गई है. पहले पायलट कैंप के विधायक हेमाराम चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद वेद सोलंकी ने गहलोत सरकार पर सवाल उठाए. ये दोनों ही घटनाक्रम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसी बीच सोमवार को सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले विधायक इन्द्रराज गुर्जर की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की ने भी सुर्खियां बटोरी.

पढे़ं: ये राजनीति है: पायलट गुट के विधायक ने बांधे CM की तारीफों के पुल, गहलोत ने भी प्रशंसा कर साधे एक तीर से दो निशाने

इंद्राज गुर्जर द्वारा अशोक गहलोत की तारीफ करने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जिसके बाद इंद्राज गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया के जरिये सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने पीडब्ल्यूडी विभाग देख रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेरे क्षेत्र की सड़क के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया था और मेरे क्षेत्र की जनता के कामों को मैं हमेशा प्राथमिकता देता हूं. लेकिन राजनीति में मुझे स्थापित करने वाले और मेरे बुरे वक्त में हाथ पकड़कर राजनीति में आगे बढ़ाने वाले मेरे मार्गदर्शक सचिन पायलट मेरे नेता थे और सदैव रहेंगे. किसी को भी इस सत्य के बारे में आशंका व्यक्त करने की या पुनर्विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

  • हर बात के राजनीतिक मायने नहीं होते हैं। मेरा नेता मेरा अभिमान, साथ था साथ हूँ और साथ रहूगां सचिन पायलट ज़िंदाबाद कोंग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद।@SachinPilot @INCIndia pic.twitter.com/UPkxCneGB1

    — Indraj Gurjar (@IndrajGurjarinc) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंद्राज गुर्जर ने दूसरा ट्वीट कर लिखा " हर बात के राजनीतिक मायने नहीं होते. मेरा नेता मेरा अभिमान, साथ था साथ हूं और साथ रहूंगा. सचिन पायलट जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद". दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को 30 करोड़ की लागत से बनी विराटनगर से चिलीपीली मोड़ सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाई सुद्रढ़करण के कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया था. कार्यक्रम विराटनगर विधानसभा से जुड़ा था तो ऐसे में विराटनगर से विधायक इंद्राज गुर्जर भी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे.

इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा था कि सरकार के 3 बजट में विराटनगर विधानसभा क्षेत्र को विकास की कई सौगातें मिली हैं. विराटनगर विधानसभा को ढाई साल में करीब 125 करोड़ की सड़कें दी हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा कि जो मांगा वह सब कुछ दिया गया. इंद्राज को भी अब यह बात महसूस हुई होगी. अगर कोई जनप्रतिनिधि रूचि ले तो उसके क्षेत्र में काम होता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर का एक-दूसरे की तारीफ करना सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों को पसंद नहीं आया. जिसके बाद इंद्राज गुर्जर को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से उठापटक फिर से शुरू हो गई है. पहले पायलट कैंप के विधायक हेमाराम चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद वेद सोलंकी ने गहलोत सरकार पर सवाल उठाए. ये दोनों ही घटनाक्रम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसी बीच सोमवार को सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले विधायक इन्द्रराज गुर्जर की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की ने भी सुर्खियां बटोरी.

पढे़ं: ये राजनीति है: पायलट गुट के विधायक ने बांधे CM की तारीफों के पुल, गहलोत ने भी प्रशंसा कर साधे एक तीर से दो निशाने

इंद्राज गुर्जर द्वारा अशोक गहलोत की तारीफ करने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जिसके बाद इंद्राज गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया के जरिये सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने पीडब्ल्यूडी विभाग देख रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेरे क्षेत्र की सड़क के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया था और मेरे क्षेत्र की जनता के कामों को मैं हमेशा प्राथमिकता देता हूं. लेकिन राजनीति में मुझे स्थापित करने वाले और मेरे बुरे वक्त में हाथ पकड़कर राजनीति में आगे बढ़ाने वाले मेरे मार्गदर्शक सचिन पायलट मेरे नेता थे और सदैव रहेंगे. किसी को भी इस सत्य के बारे में आशंका व्यक्त करने की या पुनर्विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

  • हर बात के राजनीतिक मायने नहीं होते हैं। मेरा नेता मेरा अभिमान, साथ था साथ हूँ और साथ रहूगां सचिन पायलट ज़िंदाबाद कोंग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद।@SachinPilot @INCIndia pic.twitter.com/UPkxCneGB1

    — Indraj Gurjar (@IndrajGurjarinc) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंद्राज गुर्जर ने दूसरा ट्वीट कर लिखा " हर बात के राजनीतिक मायने नहीं होते. मेरा नेता मेरा अभिमान, साथ था साथ हूं और साथ रहूंगा. सचिन पायलट जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद". दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को 30 करोड़ की लागत से बनी विराटनगर से चिलीपीली मोड़ सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाई सुद्रढ़करण के कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया था. कार्यक्रम विराटनगर विधानसभा से जुड़ा था तो ऐसे में विराटनगर से विधायक इंद्राज गुर्जर भी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे.

इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा था कि सरकार के 3 बजट में विराटनगर विधानसभा क्षेत्र को विकास की कई सौगातें मिली हैं. विराटनगर विधानसभा को ढाई साल में करीब 125 करोड़ की सड़कें दी हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा कि जो मांगा वह सब कुछ दिया गया. इंद्राज को भी अब यह बात महसूस हुई होगी. अगर कोई जनप्रतिनिधि रूचि ले तो उसके क्षेत्र में काम होता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर का एक-दूसरे की तारीफ करना सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों को पसंद नहीं आया. जिसके बाद इंद्राज गुर्जर को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा.

Last Updated : May 25, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.