ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय को रूसा 2.0 के तहत 17.50 करोड़ की पहली किस्त जारी - rajasthan latest hindi news

राज्य के सबसे बड़े उच्च शिक्षण संस्थान राजस्थान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा 2.0) के तहत अनुसंधान, नवाचार एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए पहली किस्त के रूप में 17 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है. इस राशि का विश्वविद्यालय की ओर से सभी संबंधित परियोजनाओं को आवंटन किया जाएगा.

rajasthan university, RUSA 2.0 releases first installment
राजस्थान विश्वविद्यालय...
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 1:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में अनुसंधान, नवाचार और गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा 2.0) के तहत 17 करोड़ 50 लाख रुपए के रूप में पहली किस्त मिली है. अब विश्वविद्यालय की ओर से इस राशि का संबंधित परियोजनाओं को आवंटन किया जाएगा. जिससे परियोजनाओं का निर्धारित कार्य शुरू हो सके. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, जिओलॉजी, सोशियोलॉजी और साइकोलॉजी सहित पुस्तकालय विज्ञान एवं व्यावसायिक प्रशासन आदि विभागों की 19 शोध परियोजनाओं के प्रस्ताव रूसा के घटक 10 के तहत प्रस्तुत किए गए थे.

इन प्रस्तावों का रूसा ने उच्च स्तरीय मूल्यांकन के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय को 35 करोड़ रुपए की कुल राशि स्वीकृत की थी. इस स्वीकृत राशि की पहली किस्त के रूप में विश्वविद्यालय को 17 करोड़ 50 लाख की राशि जारी की गई है. इस स्वीकृत राशि विश्वविद्यालय सभी संबंधित परियोजनाओं को आवंटित करेगा, जिससे परियोजनाओं का निर्धारित कार्य शुरू किया जा सके. इस राशि से विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में स्थित एनिमल हाउस को विकसित करने का काम भी किया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में CM ने दी सख्त हिदायत, BJP के विरोध से निपटने की बनाई रणनीति

बता दें कि रूसा के तहत पूर्व में भी विश्वविद्यालय को फैकल्टी डवलपमेंट के लिए 7 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी. इस राशि में से विश्वविद्यालय में 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से मानव संसाधन विकास केंद्र के एक नए भवन का निर्माण किया गया है. विश्वविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय को रूसा के तहत ही एंटरप्रेन्योरशिप व करियर हब की स्थापना के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें से 7 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है. इस राशि से विश्वविद्यालय में छात्रों को उद्यमिता के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने एवं नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में अनुसंधान, नवाचार और गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा 2.0) के तहत 17 करोड़ 50 लाख रुपए के रूप में पहली किस्त मिली है. अब विश्वविद्यालय की ओर से इस राशि का संबंधित परियोजनाओं को आवंटन किया जाएगा. जिससे परियोजनाओं का निर्धारित कार्य शुरू हो सके. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, जिओलॉजी, सोशियोलॉजी और साइकोलॉजी सहित पुस्तकालय विज्ञान एवं व्यावसायिक प्रशासन आदि विभागों की 19 शोध परियोजनाओं के प्रस्ताव रूसा के घटक 10 के तहत प्रस्तुत किए गए थे.

इन प्रस्तावों का रूसा ने उच्च स्तरीय मूल्यांकन के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय को 35 करोड़ रुपए की कुल राशि स्वीकृत की थी. इस स्वीकृत राशि की पहली किस्त के रूप में विश्वविद्यालय को 17 करोड़ 50 लाख की राशि जारी की गई है. इस स्वीकृत राशि विश्वविद्यालय सभी संबंधित परियोजनाओं को आवंटित करेगा, जिससे परियोजनाओं का निर्धारित कार्य शुरू किया जा सके. इस राशि से विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में स्थित एनिमल हाउस को विकसित करने का काम भी किया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में CM ने दी सख्त हिदायत, BJP के विरोध से निपटने की बनाई रणनीति

बता दें कि रूसा के तहत पूर्व में भी विश्वविद्यालय को फैकल्टी डवलपमेंट के लिए 7 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी. इस राशि में से विश्वविद्यालय में 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से मानव संसाधन विकास केंद्र के एक नए भवन का निर्माण किया गया है. विश्वविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय को रूसा के तहत ही एंटरप्रेन्योरशिप व करियर हब की स्थापना के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें से 7 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है. इस राशि से विश्वविद्यालय में छात्रों को उद्यमिता के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने एवं नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.