जयपुर. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है. रन फॉर यूनिटी की दौड़ शिक्षा संकुल से शुरू हुई और गांधी सर्किल तक पहुंची.
रन फॉर यूनिटी में खिलाड़ी, पूर्व सैनिक, पुलिस के जवान, सिविल डिफेंस, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर, स्काउट गाइड, एनसीसी के कैडेट्स, राजकीय और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों और अन्य लोगों ने भाग लिया. सभी लोगों में रन फॉर यूनिटी के लिए बड़ा उत्साह देखा गया. दौड़ से पहले सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई.
पढ़ेंः नई शिक्षा नीति का शिक्षक संगठन ने किया विरोध
रन फॉर यूनिटी को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, संभागीय आयुक्त केसी वर्मा, विधायक रफीक खान, पुलिस कमिश्नर आनंन्द श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शिक्षा संकुल से रवाना होकर रन फॉर यूनिटी जेएलएन मार्ग से होते हुए गांधी सर्किल पहुंची. यहां सभी बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई.
रन फॉर यूनिटी के लिए केवल 50 मीटर ही दौड़े जिम्मेदार
रन फॉर यूनिटी में हैरान करने वाला भी एक नजारा दिखा. जहां सभी लोगों के रवाना होने के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, संभागीय आयुक्त केसी वर्मा, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और विधायक रफीक खान भी फोटो खिंचवाने के लिए महज 50 मीटर तक दौड़े और इसके बाद ये सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर रवाना हो गए. इनमें से कोई भी गांधी सर्किल तक नहीं गया.
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि भारत में अलग-अलग धर्मों के और अलग-अलग संस्कृतियों के लोग रहते हैं और उनकी अपनी एक विशिष्ट और सांस्कृतिक पहचान है. हम सब एक हैं इसको और ज्यादा प्रसारित करने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है. रन फॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता का संदेश देती है.