जयपुर. गुजरात के सोमनाथ से 3 फरवरी को शुरू हुई 'रन फॉर भगत सिंह' साइकिल यात्रा बुधवार को जयपुर पहुंची. यहां राजपूत सभा भवन में यात्रा का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जिसके बाद यात्रा को झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया. साइकिल यात्रा में शामिल 20 युवाओं स्वागत के लिए जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव श्रवण देवाल और पूर्व पार्षद विकास कोठारी यहां पहुचे.
यात्रा का मकसद वीर शहीद भगत सिंह और उनके साथियों को शहीद का दर्जा दिलवाने के साथ ही मरणोपरांत भारत रत्न दिलवाने का है. जिसकी मांग वीर क्रांतिकारी दल और इस यात्रा से जुड़े युवा कर रहे हैं. यात्रा के कन्वीनर जिग्नेश कलवाडिया के अनुसार पहले भगत सिंह क्रांति अभियान केवल गुजरात तक ही चलाया जा रहा था. लेकिन अब वीर क्रांतिकारियों की सोच को पूरे देश में फैलाने के लिए यह साइकिल यात्रा शुरू की गई है. जिग्नेश के अनुसार दिल्ली पहुंचने पर यात्रा में शामिल युवा राष्ट्रपति से मुलाकात कर देश की राजधानी में क्रांतिकारियों के स्मारक बनाने की मांग भी करेंगे.
ये पढ़ेंः जयपुर: दो निगमों के 250 वार्डों की निकाली गई आरक्षण लॉटरी
वहीं भाजपा नेता श्रवण देवाल और शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि यात्रा का मकसद नेक है और भाजपा इन युवाओं की मांग को उचित माध्यम से केंद्र सरकार तक भी पहुंचाएगी. जयपुर पहुंचने के बाद साइकिल यात्रा में शामिल युवाओं ने राजा पार्क गुरुद्वारे में माथा भी टेका तो स्टैचू सर्किल पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हुआ.