जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थामा. जहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पूजा वर्मा को पार्टी जॉइन करवाई. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और यूनिवर्सिटी के छात्र मौजूद रहे है.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष पूजा वर्मा को प्रभारी अजय माकन ने पार्टी का दुप्पटा पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. डोटासरा के पीसीसी चीफ बनने के बाद पूजा वर्मा पहला नाम है जिन्होंने पार्टी जॉइन की है.
बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्र सियासत की बात करे तो यहां से कई नेताओं का जन्म हुआ है, जिन्होंने यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद से विधायक, सांसद और मंत्री पद पर काबिज हुए.
गौरतलब है कि वर्तमान में कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, आरएलपी संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक अशोक लाहोटी सहित कई बीजेपी-कांग्रेस या अन्य पार्टियों के नेता है जो पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रह चुके है और फिर अलग अलग पार्टी जॉइन कर अपना मुकाम हासिल किया है.
बता दें कि पूजा वर्मा राजस्थान यूनिवर्सिटी की दूसरी महिला अध्यक्ष है. जिन्होंने निर्दलीय राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जिन्होंने कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई से बगावत कर चुनाव लड़ा और सोमवार को कांग्रेस के हाथ को थाम लिया. पूजा वर्मा से पहले प्रभा चौधरी 2011-12 में राजस्थान यूनिवर्सिटी का निर्दलीय चुनाव लड़ विजय हुई थी.