ETV Bharat / city

जरा ध्यान दीजिए! RU प्रशासन Hostels में रह रहे छात्रों के प्रति नहीं गंभीर - rajasthan university administration

राजस्थान विश्वविद्यालय में जहां राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों के भी सैकड़ों छात्र अध्ययनरत हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को इनकी सेहत से कोई सरोकार नहीं. इसकी बानगी छात्रावासों में देखने को मिली. जहां छात्रों के लिए सैनिटाइजर और मास्क तो दूर हाथ धोने के लिए हैंड वॉश तक की व्यवस्था देखने को नहीं मिली. यहां तक कि मेस में गंदगी और खाना बनाने वाले कर्मचारियों द्वारा मास्क और दस्ताने भी इस्तेमाल नहीं किए जा रहे.

jaipur news  rajasthan university news  rajasthan university administration  ru administration doing negligence
विश्वविद्यालय प्रशासन हॉस्टल के छात्रों के प्रति नहीं गंभीर
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 8:44 PM IST

जयपुर. कोरोना का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई राज्यों में छात्रावास खाली करा दिए गए हैं. आरयू के हॉस्टलों में रह रहे अधिकांश विद्यार्थी भी हॉस्टल छोड़ घर की तरफ पलायन कर चुके हैं. जहां 70 से 100 छात्र हॉस्टल में रहते थे. वहां वर्तमान में एक तिहाई भी नहीं बचे.

विश्वविद्यालय प्रशासन हॉस्टल के छात्रों के प्रति नहीं गंभीर

राजस्थान विश्वविद्यालय का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां के छात्रावासों में भी छात्रों की संख्या में कमी आई है. वर्तमान में वो ही छात्र यहां रुके हुए हैं, जिनकी परीक्षाएं चल रही हैं. इस बीच ईटीवी भारत विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित डीबीएन हॉस्टल का जायजा लेने पहुंचा, तो यहां स्थिति काफी गंभीर नजर आई. यहां छात्रों के सुरक्षा के किसी तरह के इंतजाम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नहीं किए गए और न तो छात्रों के लिए सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई.

यह भी पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट : राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, नगर निगम चुनाव छह सप्ताह के लिए स्थगित

यहां तक कि यहां काम करने वाले कर्मचारी और मेस में खाना बनाने वाले रसोइयों तक ने दस्ताने और मास्क नहीं पहन रखे थे. इसे लेकर छात्रों में भी रोष नजर आया. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने न तो यहां किसी तरह का छिड़काव कराया और न ही बाहर से आने वाले छात्रों के लिए मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.

राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों के भी सैकड़ों छात्र अध्ययनरत

यही नहीं छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर भी अपने स्तर पर ही खरीदना पड़ रहा है. वहीं इस दौरान हॉस्टल पहुंचे छात्र संघ महासचिव महावीर गुर्जर ने बताया कि हॉस्टल में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखा गया है. साथ ही कैंपस में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने की भी मांग की है.

हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को संक्रमण से बचने के लिए एहतियातन नाश्ता और भोजन समूह में न करने की एडवाइजरी जारी की है. लेकिन हॉस्टल में रह रहे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह गंभीर नहीं है.

जयपुर. कोरोना का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई राज्यों में छात्रावास खाली करा दिए गए हैं. आरयू के हॉस्टलों में रह रहे अधिकांश विद्यार्थी भी हॉस्टल छोड़ घर की तरफ पलायन कर चुके हैं. जहां 70 से 100 छात्र हॉस्टल में रहते थे. वहां वर्तमान में एक तिहाई भी नहीं बचे.

विश्वविद्यालय प्रशासन हॉस्टल के छात्रों के प्रति नहीं गंभीर

राजस्थान विश्वविद्यालय का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां के छात्रावासों में भी छात्रों की संख्या में कमी आई है. वर्तमान में वो ही छात्र यहां रुके हुए हैं, जिनकी परीक्षाएं चल रही हैं. इस बीच ईटीवी भारत विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित डीबीएन हॉस्टल का जायजा लेने पहुंचा, तो यहां स्थिति काफी गंभीर नजर आई. यहां छात्रों के सुरक्षा के किसी तरह के इंतजाम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नहीं किए गए और न तो छात्रों के लिए सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई.

यह भी पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट : राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, नगर निगम चुनाव छह सप्ताह के लिए स्थगित

यहां तक कि यहां काम करने वाले कर्मचारी और मेस में खाना बनाने वाले रसोइयों तक ने दस्ताने और मास्क नहीं पहन रखे थे. इसे लेकर छात्रों में भी रोष नजर आया. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने न तो यहां किसी तरह का छिड़काव कराया और न ही बाहर से आने वाले छात्रों के लिए मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.

राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों के भी सैकड़ों छात्र अध्ययनरत

यही नहीं छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर भी अपने स्तर पर ही खरीदना पड़ रहा है. वहीं इस दौरान हॉस्टल पहुंचे छात्र संघ महासचिव महावीर गुर्जर ने बताया कि हॉस्टल में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखा गया है. साथ ही कैंपस में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने की भी मांग की है.

हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को संक्रमण से बचने के लिए एहतियातन नाश्ता और भोजन समूह में न करने की एडवाइजरी जारी की है. लेकिन हॉस्टल में रह रहे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह गंभीर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.