जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को पटवार सीधी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है.जिसमें राजस्व विभाग के लिए आरएसएसबी कुल 4 हजार 207 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. जिसके लिए आगामी दिनों में परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी.
फिलहाल, आरएसएसबी ने योग्यता संबंधी नियमों को स्पष्ट किया है. इस परीक्षा के लिए 20 जनवरी 2020 से 19 फरवरी 2020 को ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा किया जा सकता है.
वहीं बोर्ड की ओर से जारी की गई इस भर्ती विज्ञप्ति में पदों को लेकर और आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी प्रावधानों को लागू होने की बात कही गई है.परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग को 450 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपए और अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन के लिए 250 रुपए का परीक्षा शुल्क रखा गया है.
यह भी पढ़ें : जोधपुर के बालेसर में मिलावट खोरों के खिलाफ की कार्रवाई, दुकान से मिर्ची, धनिया और हल्दी जब्त
वहीं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फार्मेसिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के पदों पर दोबारा आवेदन मांगे है, हालांकि जिन अभियर्थियों ने आवेदन कर दिया है वो दोबारा आवेदन ना करें.
बोर्ड ने 1 हजार 538 पदों पर 13 अगस्त 2018 को भर्ती निकाली थी, लेकिन 13 फरवरी 2019 को राज्य सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के चलते फार्मेसिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए दोबारा आवेदन मांगे गए है, हालांकि जिन्होंने आवेदन कर दिया है वो उसी फॉर्म में संशोधन कर सकते है.