जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की बैठक गुरुवार से झुंझुनू में शुरू (RSS Prant Pracharak Baithak in Jhunjhunu) होगी. 9 जुलाई तक चलने वाली इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के प्रांत प्रचारक, सरकार्यवाह और कार्य विभागों के प्रमुख के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी के प्रचारक सदस्य भी शामिल होंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी बैठक में शामिल होने के लिए झुंझुनू पहुंच गए हैं.
तीन दिवसीय प्रांत प्रचारक बैठक झुंझुनू के शिव शक्ति मंदिर परिसर में (3 days RSS Baithak in Jhunjhunu) होगी. जिसमें संगठन संबंधित विषयों पर प्रांत प्रचारक अपने-अपने कार्यक्षेत्र की वास्तविक स्थिति की जानकारी और अनुभव साझा करेंगे. बैठक में संघ के संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित प्रथम द्वितीय और तृतीय संघ शिक्षा वर्ग के आंकड़ों का संकलन नवीन प्रयोग और उनका विश्लेषण किया जाएगा. वहीं आगामी वर्ष की कार्य योजना, प्रवास योजना आदि पर भी बैठक के दौरान चर्चा होगी. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष तक के कार्य विस्तार और समाज सेवा की त्रैवार्षिक योजना की भी समीक्षा होगी. बैठक में देशभर के सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक शामिल होंगे.
पढ़ें: भागवत की ABVP कार्यकर्ताओं को नसीहत, भगवान राम के आदर्शों का करें अनुकरण
ये होंगे शामिल- प्रांत प्रचारक बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ ही सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ ही सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार और रामदत्त शामिल होंगे. वहीं अखिल भारतीय स्तर के संगठन मंत्रियों में वनवासी कल्याण आश्रम से अतुल जोक, भारतीय मजदूर संघ से सुरेंद्र, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष, भारतीय किसान संघ से दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती से गोविंद मोहंती, विश्व हिंदू परिषद के मिलिंद परांडे और भाजपा से बीएल संतोष बैठक में शामिल होने झुंझुनू पहुंचे हैं.