जयपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत आगामी 8 नवंबर से दो दिवसीय राजस्थान प्रवास पर रहेंगे. भागवत जयपुर में होने वाली दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की उत्तर पश्चिम क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे. उत्तर पश्चिम क्षेत्र के संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.
रमेश अग्रवाल के अनुसार संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 8 और 9 नवंबर को जयपुर में रहेंगे. अग्रवाल ने बताया कि यह बैठक 8 नवंबर को जयपुर के अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शुरू होगी. जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी भी मौजूद रहेंगे.
हर साल होने वाली कार्यकारी मंडल अखिल भारतीय स्तर की बैठक इस बार कोरोना के चलते स्थगित हो गई थी. उसके स्थान पर अब अलग-अलग क्षेत्र अनुसार यह बैठक रखी जा रही है. इसी के तहत उत्तर पश्चिम क्षेत्र के तीनों प्रांत जयपुर जोधपुर और चित्तौड़ की यह बैठक 8 नवंबर को जयपुर में शुरू होगी.
बता दें कि मोहन भागवत पिछले महीने भी प्रदेश के दौरे पर थे. भागबत 3 अक्टूबर से प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने जयपुर और कोटा में संघ के प्रमुख प्रचारकों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे. 3 और 4 अक्टूबर को जयपुर में रहे और कार्यकर्ताओं की बात थी. इस दौरान उन्होंने संघ की शाखाओं को फिर से संचालित करने की बात कही थी. जिसके बाद वह 5 और 6 अक्टूबर को कोटा प्रवास पर रहे.