जयपुर. राजस्थान में अध्यापक भर्ती की तैयारी कर रहे करीब 18 लाख युवाओं के लिए बड़ी खबर है. इस बार अध्यापक सीधी भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नोडल (भर्ती) एजेंसी बनाया गया (RSMSSB nodal agency for Teacher recruitment 2022) है. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट में लिखा है (Education minister tweets about Teacher recruitment 2022) कि अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) को भर्ती एजेंसी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने विभाग का एक आदेश भी पोस्ट किया है. यह आदेश शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने जारी किया है. इसके अनुसार, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए भर्ती एजेंसी नियुक्त किया गया है. दरअसल, पिछले कई सालों से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) से ही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के अध्यापकों की भर्ती की जा रही थी.
पिछले साल हुई रीट-2021 में पेपर आउट सहित कई गड़बड़ियां सामने आने के बाद सरकार ने रीट को केवल पात्रता परीक्षा रखते हुए अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से करवाने का फैसला किया था. अब रीट का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और यह परीक्षा 23-24 जुलाई को होगी. यह परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को एक और प्रतियोगी परीक्षा देनी होगी. उसी परीक्षा के आधार पर भर्ती की जाएगी. हालांकि, अभी इस परीक्षा की तिथि का बेरोजगारों को इंतजार है.