जयपुर. राज्यसभा चुनाव (Rajya sabha election 2022) में नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है. कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी आज अपना-अपना नामांकन दाखिल कर देंगे लेकिन हर किसी की नजर उस पांचवे प्रत्याशी पर है जो कांग्रेस पार्टी के किसी एक प्रत्याशी का खेल बिगाड़ सकता है. वैसे तो सत्ताधारी पार्टी के पास तीनों सीट जीतने के लिए निर्दलीय और समर्थक दोनों को मिलाकर पर्याप्त बहुमत है लेकिन जब से ये सामने आया है कि हरियाणा से राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा को भाजपा अपना समर्थन दे सकती है (BJP To Field Subhash Chandra) उसके बाद से कांग्रेसी खेमे में हलचल तेज हो गई है.
सुभाष चंद्र जयपुर पहुंच भी चुके हैं और संभावना जताई जा रही है कि वो आज अपना नामांकन दाखिल कर देंगे. हालांकि भाजपा सुभाष चंद्रा के साथ ही एक और प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार सकती है. राज्यसभा के बात करें कांग्रेस पार्टी की तो सुभाष चंद्रा की एंट्री के नाम पर ही न केवल राजस्थान के कांग्रेस नेताओं में बल्कि तीनों प्रत्याशियों की पेशानी पर भी बल पड़ गया है. यही कारण है की तीनों प्रत्याशी सोमवार को पहले करीब 1 घंटे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के पास पहुंचे. उनसे विमर्श किया. बाद में CMR विधायकों संग मुलाकात के दौरान भी यही मुद्दा चर्चा में रहा.
अब तीसरा कौन इस पर माथापच्ची: नई परिस्थितियों के बीच अब कांग्रेस का तीसरा कौन इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं. पार्टी का वह तीसरा प्रत्याशी कौन होगा जो भाजपा के संभावित उम्मीदवार को टक्कर देगा इसे लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है. वैसे तो कांग्रेस के पास तीनों सीट जीतने के लिए निर्दलीय और समर्थक पार्टियों को मिलाकर पर्याप्त संख्या बल है ,लेकिन कांग्रेस पार्टी के खुद के 108 सदस्य ही हैं. ऐसे में 2 सीट तो कांग्रेस पार्टी अपने ही विधायकों के दम पर जीत लेगी, लेकिन तीसरी सीट के लिए उसे 15 वोट की दरकार होगी. इसके लिए उसे 13 निर्दलीयों के साथ ही बीटीपी, आरएलडी और माकपा को अपने साथ रखना होगा. ऐसे में जिस प्रत्याशी को निर्दलीय सर्वाधिक वोट देने वाले होंगे उस पर सबकी निगाहें होंगी क्योंकि क्रॉस वोटिंग की तलवार भी उसी सीट पर लटकी होगी. इसलिए सवाल तीसरा कौन पर सबकी नजरें टिक गई हैं.
नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचेंगे PCC: आज नामांकन का अंतिम दिन है लेकिन नामांकन से पहले सुबह10.30 बजे कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां से महिला कांग्रेस कार्यकर्ता तीनों प्रत्याशियों को तिलक लगाएगी, इस कार्यक्रम के बाद तीनों प्रत्याशी करीब 12:00 बजे नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचेंगे.