ETV Bharat / city

RLP भी लड़ेगी नगर निगम के चुनाव, हनुमान बेनीवाल ने कृषि बिलों को लेकर जताई नाराजगी - वसुंधरा गहलोत का खेल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 6 नगर निगमों में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. ऐसे में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं और नौजवानों की इच्छा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी यह चुनाव लड़े. उम्मीदवारों के आवेदन लिए जा रहे हैं और आज शाम तक नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

नगर निगम चुनाव 2020, Municipal Corporation 2020
RPL भी लड़ेगी नगर निगम के चुनाव
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 7:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश में होने वाले नगर निगमों के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. किसी भी पार्टी ने फिलहाल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नौजवानों की इच्छा के अनुसार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 6 नगर निगमों में चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. आने वाले दिनों में आरएलपी निकाय चुनाव भी लड़ेगी.

RPL भी लड़ेगी नगर निगम के चुनाव

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जोधपुर, जयपुर और कोटा में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं और नौजवानों की इच्छा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी यह चुनाव लड़े. उम्मीदवारों के आवेदन लिए जा रहे हैं और आज शाम तक नामों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी का दबदबा है और अब शहरी क्षेत्रों में भी पार्टी का दबदबा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ेंः गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट, मुख्यालय से भेजी अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी

शहरों में कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं, पार्टी उन्हें नई दिशा देने का काम करेगी. उनके रहन-सहन, अतिक्रमण सड़क, पानी, सीवरेज की समस्याएं हैं और पार्टी की जीत के बाद उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और हालात बड़े विकट है.

कहने को तो जयपुर हैरिटेज सिटी है, लेकिन यहां ट्रैफिक सहित कई समस्याएं हैं. जिनके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में चुनाव लड़ने की यह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की शुरुआत है. बता दें कि हनुमान बेनीवाल के निवास पर टिकट लेने वालों की भीड़ भी मौजूद रही. बड़ी संख्या में लोग आवेदन देने पहुंचे थे.

बेनीवाल ने कृषि बिलों को लेकर जताई नाराजगी

केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि बिलों को लेकर भी हनुमान बेनीवाल ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यदि मैं लोकसभा में होता तो उसका विरोध जरूर करता. तीनों बिल किसान विरोधी है. इस संबंध में भीलवाड़ा, अजमेर और कोटा का दौरा कर चुका हूं और 20 तारीख के बाद बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू का भी दौरा करेंगे. एनडीए का घटक दल होने के नाते मैं प्रधानमंत्री से समय लेकर उनसे बात करूंगा और पत्र लिखकर में बदलाव की मांग करेंगे. उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग की. बेनीवाल ने कहा कि यह बात नहीं मानी जाती है तो वह किसान के साथ खड़े रहेंगे.

आरएलपी प्रदेश में तीसरी ताकत है

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन है. उपचुनाव में भी हमने उनका साथ दिया था. यदि कोई बात करना चाहता है, तो दरवाजे खुले हुए हैं अन्यथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चुनाव जरूर लड़ेगी. आज प्रदेश में बदलाव की जरूरत है और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में तीसरी ताकत है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा और गहलोत का मिलाजुला खेल चल रहा है और इसे रोकने के लिए ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाई गई है. 20 साल से भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.

आरपीएससी चेयरमैन पर भी किया कटाक्ष

बेनीवाल ने नवनियुक्त आरपीएससी के चेयरमैन भूपेंद्र यादव पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को आरपीएससी का चेयरमैन बना दिया गया है. जिसने हम लोगों की फोन टैपिंग की, झूठे मुकदमे दर्ज किए और बीटीपी के विधायकों को रोका. उसने सरकार को बचाने में मदद की.

पढ़ेंः Exclusive: राजस्थान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और प्रोफेसर्स में हाथापाई

चल रहा है वसुंधरा-गहलोत का मिलाजुला खेल

बेनीवाल ने कहा कि कई ऐसे उदाहरण है. जिसमें वसुंधरा-गहलोत का गठबंधन साफ दिखाई देता है. गहलोत के समय में वही अधिकारी लगे हुए हैं, जो राजे के समय में लगे हुए है. गहलोत को बचाने के लिए वसुंधरा राजे खुले तौर पर सामने आई थी. राजे ने गहलोत की सरकार का बचाने की बात कही थी. हनुमान बेनीवाल ने साफ किया कि 2023 में भाजपा और कांग्रेस में से किसी एक पार्टी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जाएगा और इसे लेकर वह पूर्व से आश्वस्त हैं.

जयपुर. प्रदेश में होने वाले नगर निगमों के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. किसी भी पार्टी ने फिलहाल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नौजवानों की इच्छा के अनुसार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 6 नगर निगमों में चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. आने वाले दिनों में आरएलपी निकाय चुनाव भी लड़ेगी.

RPL भी लड़ेगी नगर निगम के चुनाव

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जोधपुर, जयपुर और कोटा में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं और नौजवानों की इच्छा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी यह चुनाव लड़े. उम्मीदवारों के आवेदन लिए जा रहे हैं और आज शाम तक नामों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी का दबदबा है और अब शहरी क्षेत्रों में भी पार्टी का दबदबा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ेंः गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट, मुख्यालय से भेजी अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी

शहरों में कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं, पार्टी उन्हें नई दिशा देने का काम करेगी. उनके रहन-सहन, अतिक्रमण सड़क, पानी, सीवरेज की समस्याएं हैं और पार्टी की जीत के बाद उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और हालात बड़े विकट है.

कहने को तो जयपुर हैरिटेज सिटी है, लेकिन यहां ट्रैफिक सहित कई समस्याएं हैं. जिनके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में चुनाव लड़ने की यह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की शुरुआत है. बता दें कि हनुमान बेनीवाल के निवास पर टिकट लेने वालों की भीड़ भी मौजूद रही. बड़ी संख्या में लोग आवेदन देने पहुंचे थे.

बेनीवाल ने कृषि बिलों को लेकर जताई नाराजगी

केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि बिलों को लेकर भी हनुमान बेनीवाल ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यदि मैं लोकसभा में होता तो उसका विरोध जरूर करता. तीनों बिल किसान विरोधी है. इस संबंध में भीलवाड़ा, अजमेर और कोटा का दौरा कर चुका हूं और 20 तारीख के बाद बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू का भी दौरा करेंगे. एनडीए का घटक दल होने के नाते मैं प्रधानमंत्री से समय लेकर उनसे बात करूंगा और पत्र लिखकर में बदलाव की मांग करेंगे. उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग की. बेनीवाल ने कहा कि यह बात नहीं मानी जाती है तो वह किसान के साथ खड़े रहेंगे.

आरएलपी प्रदेश में तीसरी ताकत है

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन है. उपचुनाव में भी हमने उनका साथ दिया था. यदि कोई बात करना चाहता है, तो दरवाजे खुले हुए हैं अन्यथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चुनाव जरूर लड़ेगी. आज प्रदेश में बदलाव की जरूरत है और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में तीसरी ताकत है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा और गहलोत का मिलाजुला खेल चल रहा है और इसे रोकने के लिए ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाई गई है. 20 साल से भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.

आरपीएससी चेयरमैन पर भी किया कटाक्ष

बेनीवाल ने नवनियुक्त आरपीएससी के चेयरमैन भूपेंद्र यादव पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को आरपीएससी का चेयरमैन बना दिया गया है. जिसने हम लोगों की फोन टैपिंग की, झूठे मुकदमे दर्ज किए और बीटीपी के विधायकों को रोका. उसने सरकार को बचाने में मदद की.

पढ़ेंः Exclusive: राजस्थान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और प्रोफेसर्स में हाथापाई

चल रहा है वसुंधरा-गहलोत का मिलाजुला खेल

बेनीवाल ने कहा कि कई ऐसे उदाहरण है. जिसमें वसुंधरा-गहलोत का गठबंधन साफ दिखाई देता है. गहलोत के समय में वही अधिकारी लगे हुए हैं, जो राजे के समय में लगे हुए है. गहलोत को बचाने के लिए वसुंधरा राजे खुले तौर पर सामने आई थी. राजे ने गहलोत की सरकार का बचाने की बात कही थी. हनुमान बेनीवाल ने साफ किया कि 2023 में भाजपा और कांग्रेस में से किसी एक पार्टी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जाएगा और इसे लेकर वह पूर्व से आश्वस्त हैं.

Last Updated : Oct 17, 2020, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.