जयपुर. जयपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. आरपीएफ कांस्टेबल ने अपनी बहादूरी दिखाते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आए एक यात्री की जान बचाई. यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर गया. जिसके बाद यात्री प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के डिब्बे के बीच आ गया और चलती ट्रेन के साथ ही घिसटने लगा. वहीं प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कांस्टेबल सुमेर सिंह की नजर यात्री पर पड़ी तो कांस्टेबल ने दौड़कर गिरते हुए यात्री को खींचकर बाहर निकाला.
बता दें कि मंगलवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से अपने निर्धारित ठहराव के बाद रवाना हुई. ट्रेन मे बाड़मेर से चौमहला की यात्रा कर रहा यात्री नेमीचंद प्लेटफार्म पर पूड़ी सब्जी लेने उतरा था. जब ट्रेन चलने लगी तो यात्री चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद वह फिसल गया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जा फंसा.
वहीं, कांस्टेबल ने यात्री को चलती ट्रेन में चढ़ने से भी मना किया लेकिन यात्री नहीं माना और दौड़कर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा. इस दौरान अचानक यात्री का संतुलन बिगड़ गया जिससे यात्री नीचे गिरकर प्लेटफार्म और ट्रेन के डिब्बे के बीच फंस कर घीसटने लगा. जिस पर कांस्टेबल की नजर पड़ी तो उसने दौड़कर यात्री को बचाया. आरपीएफ कांस्टेबल ने अपनी बहादुरी और सतर्कता से यात्री की जान बचाई जिसकी सभी ने सराहना की. वहीं यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.