ETV Bharat / city

दोहरीकरण कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित, 6 ट्रेन के रूट डायवर्ट

रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक और ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 6 ट्रेनों के रूट डावयर्ट किए हैं. ऐसे में रेलवे यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

रेलवे प्रशासन, जयपुर, Indian railway
6 रेलों के मार्ग परिवर्तित
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 12:21 PM IST

जयपुर. सर्दियों के सीजन में रेलवे पर यात्री भार बढ़ता जा रहा है. जिसे देख रेलवे प्रशासन समय-समय पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास करता रहता हैं. कभी यात्रियों के दबाव को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है, तो कभी रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी करता है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.

6 रेलों के मार्ग परिवर्तित

अब रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 6 रेलों के मार्ग परिवर्तित किए दिए हैं. मध्य रेलवे के पुणे-मिराज रेलखंड के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है.

घोरपुरी-सासवड रोड और फुरसुंगी-आनंदी स्टेशनों के बीच OHE कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.

पढ़ें. CAA विरोधी रैली : उदयपुर में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-

1. गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर- बेंगलुरु परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 16508 बेंगलुरु -जोधपुर परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर -बेंगलुरु 30 जनवरी और 1 फरवरी को परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 16210 मैसूर -अजमेर 30 जनवरी को परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर जाएगी.
5. गाड़ी संख्या 16209 अजमेर- मैसूर 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर जाएगी.
6. गाड़ी संख्या 16532 बेंगलुरु -अजमेर 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर जाएगी.

जयपुर. सर्दियों के सीजन में रेलवे पर यात्री भार बढ़ता जा रहा है. जिसे देख रेलवे प्रशासन समय-समय पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास करता रहता हैं. कभी यात्रियों के दबाव को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है, तो कभी रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी करता है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.

6 रेलों के मार्ग परिवर्तित

अब रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 6 रेलों के मार्ग परिवर्तित किए दिए हैं. मध्य रेलवे के पुणे-मिराज रेलखंड के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है.

घोरपुरी-सासवड रोड और फुरसुंगी-आनंदी स्टेशनों के बीच OHE कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.

पढ़ें. CAA विरोधी रैली : उदयपुर में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-

1. गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर- बेंगलुरु परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 16508 बेंगलुरु -जोधपुर परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर -बेंगलुरु 30 जनवरी और 1 फरवरी को परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 16210 मैसूर -अजमेर 30 जनवरी को परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर जाएगी.
5. गाड़ी संख्या 16209 अजमेर- मैसूर 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर जाएगी.
6. गाड़ी संख्या 16532 बेंगलुरु -अजमेर 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर जाएगी.

Intro:जयपुर
एंकर- मध्य रेलवे के पुणे- मिराज रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। और घोरपुरी- सासवड रोड फुरसुंगी- आनंदी स्टेशनों के मध्य ओएचई कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।


Body:सर्दियों के सीजन में रेलवे पर यात्री भार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में रेलवे यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। वहीं रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। यात्री दबाव को कम करने के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही कई रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की जा रही है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। रेलवे प्रशासन की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 6 रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर- बेंगलुरु परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 16508 बेंगलुरु -जोधपुर परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर -बेंगलुरु 30 जनवरी और 1 फरवरी को परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर संचालित की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 16210 मैसूर -अजमेर 30 जनवरी को परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर संचालित की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 16209 अजमेर- मैसूर 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर संचालित की जाएगी।





Conclusion:6. गाड़ी संख्या 16532 बेंगलुरु -अजमेर 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर संचालित की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.