जयपुर. सर्दियों के सीजन में रेलवे पर यात्री भार बढ़ता जा रहा है. जिसे देख रेलवे प्रशासन समय-समय पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास करता रहता हैं. कभी यात्रियों के दबाव को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है, तो कभी रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी करता है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.
अब रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 6 रेलों के मार्ग परिवर्तित किए दिए हैं. मध्य रेलवे के पुणे-मिराज रेलखंड के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है.
घोरपुरी-सासवड रोड और फुरसुंगी-आनंदी स्टेशनों के बीच OHE कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.
पढ़ें. CAA विरोधी रैली : उदयपुर में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर- बेंगलुरु परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 16508 बेंगलुरु -जोधपुर परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर -बेंगलुरु 30 जनवरी और 1 फरवरी को परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 16210 मैसूर -अजमेर 30 जनवरी को परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर जाएगी.
5. गाड़ी संख्या 16209 अजमेर- मैसूर 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग पुणे- दौण्ड- कुर्डूवाडी- मिराज होकर जाएगी.
6. गाड़ी संख्या 16532 बेंगलुरु -अजमेर 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग मिराज- कुर्डूवाडी- दौंड- पुणे होकर जाएगी.