जयपुर. रोशनी और खुशियों के महापर्व दिवाली के साथ-साथ आज रूप चतुर्दशी पर्व भी मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर बरसों से चली आ रही रूप निखारने की परंपरा निभाई जाती है. साथ ही आज के दिन जहां बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर महिलाएं सोलह श्रृंगार में जुटी हैं.
इसको लेकर ब्यूटी पार्लरों में युवतियों और महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. दरअसल आधुनिक होने के बाद भी महिलाओं ने रूप चतुर्दशी पर इस दिन का महत्व समझते हुए सोलह-श्रृंगार किया.
पढ़ें: जयपुर के इन खास 'पटाखों' को आप खा भी सकते हैं...
हालांकि दिवाली पर वक्त की कमी ने नख-शिख श्रृंगार की गिनती घटा दी, लेकिन फिर भी घर की सजावट व मिठाइयां बनाने में जुटी महिलाओं के रूप चतुर्दशी पर खुश के लिए समय निकाला. साथ ही महिलाएं घर के सारे कामों से फुर्सत होकर कुछ महिलाओं ने घर पर ही और किसी पार्लर में जाकर रूप निखारा.
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं..
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दिवाली के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा है कि दिवाली का त्योहार हेल्थ प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनाएं ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके.
चिकित्सा मंत्री शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े कोरोना वॉरियर्स और उनके परिजनों को खासतौर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंन कहा कि बीते 9 माह में प्रदेश के हेल्थ वॉरियर्स ने अपना जिम्मा बखूबी निभाया है. इसके अलावा मंत्री ने दिवाली के अवसर पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने की अपील आमजन से की है.