जयपुर. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी की बेटे के ऊपर लगे दुष्कर्म (Rohit Joshi Rape Case) के आरोपों पर भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री महेश जोशी को क्लीन चिट दे दी हो, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर(Jamal Siddiqui ask resignation to mahesh joshi and cm gehlot) मंत्री महेश जोशी के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है.
बेटियों के शोषण का कल्चर रहा है कांग्रेस में
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस में बेटियों के शोषण का कल्चर रहा है. कांग्रेस सरकार में महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. अब तो हालात यह हो गए हैं कि मंत्री के बेटे तक इन घटनाओं में शामिल हैं, लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार है कि उन्हें बचाने में लगी है. सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे करीबी मंत्री महेश जोशी के बेटे पर अल्पसंख्यक समाज की एक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. उस पर सरकार लीपापोती करने में लगी है. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक आयोग न केवल मंत्री से बल्कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से भी इस्तीफे की मांग करता है.
गृह मंत्री को देंगे शिकायत
सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस की प्रियंका गांधी महिलाओं की सुरक्षा की मांग करती है. जबकि उन्हीं की पार्टी की सरकार राजस्थान में है जहां पर मंत्री के पुत्र एक अल्पसंख्यक समाज की बच्ची के साथ इस तरह का घिनौना काम करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले में कुछ नहीं करने वाली है. ऐसे में अल्पसंख्यक आयोग इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा और उस लड़की के लिए न्याय की गुहार लगाएगा.
अस्तित्व हो चुका खत्म
उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है. जनता भी जान चुकी है कि किस तरह से यहां कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. सिद्दीकी ने कहा कि सरकार के एक नहीं बल्कि चार चार मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. मंत्रियों के परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, लेकिन उसके बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ इसलिए खामोश हैं, क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी बचानी है. उन्होंने कहा कि अब सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.
बीजेपी विकास की राजनीति करती है
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है सबका साथ, सबका विकास. उसी के तहत देश आगे बढ़ रहा है. कांग्रेस के कुछ लोग हैं जो अभी भी जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की बात करते हैं, जबकि बीजेपी सभी धर्मों को जोड़ने की बात करती है.