जयपुर. राजधानी में अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन 'आग' अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और मुहाना थाना पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
जयपुर साउथ डीसीपी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी अशोक चौधरी उर्फ कालू किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था, जिसकी रंजिश किसी दूसरे बदमाश से चल रही थी. आरोपी उस व्यक्ति पर फायरिंग करने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी अशोक के बारे में सूचना मिल गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रामपुरा में आरोपी अशोक को दबोच लिया, जिसके चलते एक बड़ी वारदात होने से बच गई.
यह भी पढ़ें: करौली : हिण्डौन सिटी में चोरों का कहर...कहीं लूट तो कहीं चोरी पर भड़के लोग
वहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध हथियार और कारतूस को लेकर भी पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है जिसके बाद पुलिस को और भी सफलता हाथ लगने की उम्मीद है.