ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस ने लूट की वारदात का 2 घंटे में किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

बजाज नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात होना सामने आया है. वारदात के बाद पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी करवा दी. वहीं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.

लूट आरोपी  robbery busted in 2 hours  jaipur news  jaipur crime  loot in jaipur  crime news  लूट का खुलासा  लूट की वारदात  लूट का फर्दाफाश
एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 2, 2021, 4:18 AM IST

जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात होना सामने आया है. वारदात के बाद पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी करवा दी. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा और बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने 2 घंटे में ही लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की राशि 17,000 रुपए बरामद की गई. पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी गजानंद मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की वारदात में उपयोग लिया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: शादी में चाक पूजन कर लौट रही महिलाओं से बदमाशों ने की मारपीट, आभूषण लूटे

पुलिस के मुताबिक, बजाज नगर थाना इलाके में राह चलते व्यक्ति राकेश कुमार मेघवाल के साथ लूट की वारदात हुई थी. पीड़ित के साथ करीब 20 हजार रुपए नगदी की लूट हुई. पुलिस ने 2 घंटे में वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया, 20 हजार रुपए में से 3,000 रुपए शराब और मौज मस्ती में खर्च कर दिए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में बजाज नगर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश राम, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल वीरेंद्र और राजेश की सराहनीय भूमिका रही है.

डीसीपी नॉर्थ ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर थाने में पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन के संबंध में थाना स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने ब्रह्मपुरी थाना स्टॉफ को कोविड- 19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और साप्ताहिक कर्फ्यू गाइडलाइन की पालना के संबंध में निर्देशित किया. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उपाय, आमजन और कोविड- 19 प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए भी निर्देशित किया. थाना इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. इसके साथ ही माइक्रो कंटेंटमेंट जोन के बीट प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: पीपलखूंट पेट्रोलपंप लूट में खुलासा, सेल्समैन ने ही रिश्तेदार के साथ मिलकर की थी साजिश

पुलिस जाब्ते को कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर मजबूती और सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए मोटिवेट किया. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ ब्रह्मपुरी भारत सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे.

जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात होना सामने आया है. वारदात के बाद पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी करवा दी. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा और बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने 2 घंटे में ही लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की राशि 17,000 रुपए बरामद की गई. पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी गजानंद मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की वारदात में उपयोग लिया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: शादी में चाक पूजन कर लौट रही महिलाओं से बदमाशों ने की मारपीट, आभूषण लूटे

पुलिस के मुताबिक, बजाज नगर थाना इलाके में राह चलते व्यक्ति राकेश कुमार मेघवाल के साथ लूट की वारदात हुई थी. पीड़ित के साथ करीब 20 हजार रुपए नगदी की लूट हुई. पुलिस ने 2 घंटे में वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया, 20 हजार रुपए में से 3,000 रुपए शराब और मौज मस्ती में खर्च कर दिए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में बजाज नगर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश राम, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल वीरेंद्र और राजेश की सराहनीय भूमिका रही है.

डीसीपी नॉर्थ ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर थाने में पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन के संबंध में थाना स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने ब्रह्मपुरी थाना स्टॉफ को कोविड- 19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और साप्ताहिक कर्फ्यू गाइडलाइन की पालना के संबंध में निर्देशित किया. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उपाय, आमजन और कोविड- 19 प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए भी निर्देशित किया. थाना इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. इसके साथ ही माइक्रो कंटेंटमेंट जोन के बीट प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: पीपलखूंट पेट्रोलपंप लूट में खुलासा, सेल्समैन ने ही रिश्तेदार के साथ मिलकर की थी साजिश

पुलिस जाब्ते को कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर मजबूती और सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए मोटिवेट किया. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ ब्रह्मपुरी भारत सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.