जयपुर. एक बार फिर से लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. 5 शादियां करने वाली लुटेरी और ब्लैकमेलर दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुजरात पुलिस ने महिला को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार महिला पांचवें पति को मारने की जयपुर में साजिश रच रही थी. यही नहीं महिला ने सुपारी किलर को जयपुर में पति को मारने के लिए एक लाख रुपए दिए थे. गुजरात के 4 थानों में महिला बबीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए गए थे. चार शादियां कर चारों पतियों को महिला ब्लैकमेल कर रही थी.
यह भी पढ़ें- जयपुर नगर निगम के JEN को 9 हजार की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा
महिला हर बार शादी करके एक नए व्यक्ति को अपने जाल में फंसाती थी और उससे रुपए ऐंठने का काम करती थी. एक-एक करके महिला ने 5 लोगों से शादी करके अपने जाल में फंसाया और ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठे. पांचवे व्यक्ति राजेंद्र से शादी कर मारने की साजिश रच ली थी. प्लानिंग के मुताबिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही ब्लैकमेलर दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पीड़ित राजेंद्र को शादी के बाद महिला के चारो शादियों के बारे में जानकारी लगी, तो पीड़ित ने बबीता से बात की, लेकिन महिला ने उसे मारने की धमकी दे डाली.
यह भी पढ़ें- भरतपुर सांसद रंजीता कोली के पति पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने दर्ज कराया मामला
उसके बाद गुजरात से फरार होकर ब्लैकमेलर लुटेरी दुल्हन जयपुर आ गई. आरोपी महिला हरमाड़ा इलाके में एक युवक को हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी दे दी. फिलहाल गुजरात पुलिस ने महिला को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. अब गुजरात पुलिस महिला से आगे की पूछताछ करेगी. अगर आरोपी महिला पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ती तो और भी कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर सकती थी. समय रहते महिला की पोल खुल गई और पीड़ित लोगों ने थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गुजरात पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.