जयपुर. अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी 9 मार्च को रैली निकालेंगे. बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों के लिए रोडवेज कर्मियों की जयपुर में प्रदेशस्तरीय रैली का निर्णय लिया है. आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन की रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई.
बैठक में कार्यसमिति ने निर्णय लिया कि जब तक पूरा भुगतान नहीं होता, तब तक कोई विश्राम नहीं का नारा देते हुए 9 मार्च को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली आयोजित की जाएगी.
पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: स्मृति ईरानी
रैली से पहले एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री सहित प्रदेश के समस्त विधायकों को ज्ञापन देकर राज्य सरकार के वित्तीय साल 2021-22 के बजट में केवल सेवानिवृत्ति परिलाभों के भुगतान के लिए की शर्त के साथ रोडवेज को 500 करोड़ रुपए के अनुदान का प्रावधान किए जाने की मांग की जाएगी.
एसोसिएशन महासचिव हरगोविंद शर्मा ने बताया कि रोडवेज की ओर से बैंक से 500 करोड़ रुपए का ऋण लेकर कुछ देनदारियों का चुकाया करने और रोकड़ तरलता सुधारने की चर्चाएं है, लेकिन इससे बकाया सेवानिवृति परिलाभों का भुगतान रोडवेज की प्राथमिकताओं में नहीं है.
शर्मा ने बताया कि प्रतिमाह वेतन-पेंशन के साथ ही एक महीने के सेवानिवृति परिलाभों का भी भुगतान करने की नियमित व्यवस्था की जानी चाहिए और 7 वां वेतनमान को रोडवेज में लागू कर दिया जाना चाहिए. बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों सहित पूरे प्रदेश के 45 शाखाओं के 97 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की जाएगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
काफी लंबे समय से रोडवेज के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. सरकार की ओर से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना- प्रदर्शन और रैली आयोजित करने को मजबूर होना पड़ रहा है.