जयपुर. प्रदेश में राजस्थान रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्री भार में वृद्धि लाने के लिए जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस में किराया घटाया गया है. जिसमें रोडवेज प्रशासन ने जयपुर दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली सुपर लग्जरी बस का किराया 900 रुपए प्रति यात्री से कम कर 700 रुपए निर्धारित करने का निर्णय लिया है. ताकि लोगों को सुगम और सुविधाजनक परिवहन साधन उपलब्ध हो सके.
इससे लोगों को बसों की सुविधा मिलने के साथ ही राजस्थान रोडवेज के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि कोविड-19 के कारण दिल्ली राज्य से अनुमति मिलने पर जयपुर दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बसों का संचालन सुचारु रुप से करने और 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित किराया 900 रुपए प्रति यात्री से काम कर 700 रुपए करने का निर्णय लिया गया है. राजस्थान रोडवेज के राजस्व और यात्री भार में बढ़ोतरी होने पर इसे निरंतर लागू रखा जाएगा.
साथ ही जयपुर में नारायण सिंह सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर और दिल्ली में कश्मीरी गेट, धौला कुआं, गुरुग्राम में इफको चौक से बस में बैठने करने की सुविधा रहेगी. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए रोडवेज की बसों को आगमन और प्रस्थान के समय सैनिटाइज किया जाएगा. रोडवेज के चालक परिचालकों की ओर से कोविड-19 प्रोटोकोल और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इसके साथ ही अवैध बसों के संचालन के खिलाफ अभियान भी चलाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. साथ ही रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि बस सेवाओं को 100 प्रतिशत क्षमता के आधार पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है. बस सेवा उसे परीक्षार्थी ज्यादा लाभान्वित हुए हैं. साथ ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भी अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं. जिससे 4 करोड़ 83 लाख रुपए की रोडवेज को एक दिन की आई हुई है.
पढ़ें: राजसमंदः एक दिवसीय दौरे पर देवगढ़ पहुंची सांसद दिया कुमारी, प्रदेश कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
वहीं, 3 दिन में 12 से 13 करोड़ रुपए की इनकम हुई थी. बता दें कि रोडवेज की तरफ से कुल 2800 बसें संचालित हो रही है. साथ ही अनुबंधित बसों को भी सेवाएं शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में सीजन का फायदा उठाकर लाभ में वृद्धि की जा सकती है. अनुबंधित बसों को चलाने के लिए पहले चीफ मैनेजरों को लाभप्रद गारंटी की जिम्मेदारी दी जाती थी, जिसे अब रिलैक्स कर दिया गया है.