जयपुर. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक राज्य शासन की ओर से घोषित 100 दिवसीय जन घोषणा पत्र 2018 की क्रियान्विति के लिए सीकर रोड, दिल्ली रोड और अजमेर रोड पर बस स्टैंड निर्माण के लिए राज्य सरकार की भूमि आवंटन नीति 2015 के तहत निशुल्क भूमि आवंटन के लिए स्वघोषणा पत्र जयपुर विकास प्राधिकरण को भिजवाया जा चुका है. लेकिन भूमि आवंटन के संबंध में कार्रवाई आज तक अपेक्षित है. केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप पर वाहनों के बढ़ते हुए दबाव को कम करने के लिए जयपुर के चारों तरफ बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था.
इसी प्रस्ताव को राज्य शासन की ओर से घोषित जन घोषणा पत्र 2018 में शामिल किया गया. जयपुर के चारों प्रमुख राजमार्गों पर बस स्टैंड बनने से शहर के बीच यातायात का दबाव कम होगा. राजस्थान रोडवेज का राजस्व नवंबर 2020 में 109 करोड के पार-राजस्थान रोडवेज की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग बसों में सैनिटाइज करने से यात्रियों में भरोसा बढ़ा है. रोडवेज में लगातार यात्री भार में वृद्धि हो रही है.
राजस्थान रोडवेज ने अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग कर नवंबर 2020 में 2.95 करोड़ किलोमीटर संचालित कर 1.45 करोड यात्रियों को सफर कराया. कोविड-19 के संक्रमण काल में एक माह में सर्वाधिक 109 करोड रुपए की आय अर्जित की गई है. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक राजस्थान रोडवेज ने अपने संसाधनों का आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवंबर माह में बेहतर उपयोग कर बसे संचालित की. जिससे 109 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हुआ. जो कोविड-19 के संक्रमण काल में एक माह में सर्वाधिक है. राजस्थान रोडवेज की ओर से नवंबर माह में अपनी स्वयं की बसों का शत-प्रतिशत संचालन करने और अनुबंध की बसों का संचालन करने का निर्णय लेकर राजस्थान के अलावा 11 राज्यों के लिए हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य के लिए बसों का संचालन किया.
पढ़ें- SMS अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग...टला बड़ा हादसा
राजस्थान रोडवेज की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए नो मास्क, नो एंट्री का सख्ती से पालन किया गया. बसों को यात्रा से पहले और यात्रा के बाद सेनीटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही बस स्टैंड पर बार-बार हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करने से लोगों में रोडवेज के प्रति विश्वास बढ़ने से यात्री भार में बढ़ोतरी हुई है. जिससे कोरोना काल में सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया जा सका. कोरोना काल में 3 जून से रोडवेज बसों का संचालन आमजन के लिए शुरू किया गया था. अक्टूबर 2020 में 86.33 करोड रुपए का राजस्व अर्जित किया गया था.