ETV Bharat / city

लॉकडाउन: राजस्थान रोडवेज ने 482 बसों से 30,000 लोगों को पहुंचाया घर

लॉकडाउन के बीच जयपुर शहर से पलायन के पांचवें दिन प्रशासन की तरफ से प्रवासियों के लिए बड़ी संख्या में बसों की व्यवस्था की गई. रविवार को रोडवेज और प्राइवेट कुल 482 बसों से 30000 लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया है.

lockdown in jaipur, राजस्थान रोडवेज न्यूज
रोडवेज प्रशासन ने 482 बसों से 30000 लोगों को पहुंचाया घर
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:59 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच जयपुर शहर से पलायन के पांचवें दिन प्रशासन की तरफ से प्रवासियों के लिए रविवार को बड़ी संख्या में बसों की व्यवस्था की गई थी. जहां प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज बसों के अलावा प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के द्वारा भी अपनी 100 बसें और जेसीटीएसएल के द्वारा अपनी 50 लो फ्लोर बसें आमजन के लिए बस स्टैंड पर भेजी गई थी.

रोडवेज प्रशासन ने 482 बसों से 30000 लोगों को पहुंचाया घर

बता दें कि जहां शनिवार को 181 बसों से 9021 लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया था. वहीं रविवार को 482 बसों से 30000 लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया है. जैसे ही यह खबर अलग-अलग क्षेत्र में बसे लोगों तक पहुंची और उन्होंने सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अपना डेरा भी जमाना शुरू कर दिया और बसों में अपनी बारी का इंतजार भी करने लगे हैं.

पढ़ें- जयपुर: पलायन करने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज की 300 बसें भी पड़ी कम, 100 प्राइवेट बसों को भी लगाया

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार एक तरफ आमजन को बचने के उपाय बता रही है. वहीं दूसरी ओर से पलायन करने वाले लोग सिंधी कैंप पर अपना डेरा लगाने लगे हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से वहां पर आए लोगों को दूर-दूर बैठाया गया और उन्हें बसों के जरिए अपने गंतव्य स्थान पर रोडवेज की बसों से लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर आ गया है.

वहीं अब केंद्र सरकार के निर्देश पर रात 12:00 बजे से सभी राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में नहीं जा पाएगा.

एक नजर में देखिए के संभाग के मुख्य आंकड़े-

जोनबस संख्यायात्री
अजमेर231348
भरतपुर48 4039
बीकानेर 00
जयपुर19110455
जोधपुर543642
कोटा 321930
सीकर 40 2905
उदयपुर945681

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच जयपुर शहर से पलायन के पांचवें दिन प्रशासन की तरफ से प्रवासियों के लिए रविवार को बड़ी संख्या में बसों की व्यवस्था की गई थी. जहां प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज बसों के अलावा प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के द्वारा भी अपनी 100 बसें और जेसीटीएसएल के द्वारा अपनी 50 लो फ्लोर बसें आमजन के लिए बस स्टैंड पर भेजी गई थी.

रोडवेज प्रशासन ने 482 बसों से 30000 लोगों को पहुंचाया घर

बता दें कि जहां शनिवार को 181 बसों से 9021 लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया था. वहीं रविवार को 482 बसों से 30000 लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया है. जैसे ही यह खबर अलग-अलग क्षेत्र में बसे लोगों तक पहुंची और उन्होंने सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अपना डेरा भी जमाना शुरू कर दिया और बसों में अपनी बारी का इंतजार भी करने लगे हैं.

पढ़ें- जयपुर: पलायन करने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज की 300 बसें भी पड़ी कम, 100 प्राइवेट बसों को भी लगाया

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार एक तरफ आमजन को बचने के उपाय बता रही है. वहीं दूसरी ओर से पलायन करने वाले लोग सिंधी कैंप पर अपना डेरा लगाने लगे हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से वहां पर आए लोगों को दूर-दूर बैठाया गया और उन्हें बसों के जरिए अपने गंतव्य स्थान पर रोडवेज की बसों से लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर आ गया है.

वहीं अब केंद्र सरकार के निर्देश पर रात 12:00 बजे से सभी राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में नहीं जा पाएगा.

एक नजर में देखिए के संभाग के मुख्य आंकड़े-

जोनबस संख्यायात्री
अजमेर231348
भरतपुर48 4039
बीकानेर 00
जयपुर19110455
जोधपुर543642
कोटा 321930
सीकर 40 2905
उदयपुर945681
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.