ETV Bharat / city

Amit Shah roadshow in jaipur: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अमित शाह के स्वागत में जुटेंगे 40 हजार भाजपा कार्यकर्ता, हर स्वागत पॉइंट पर 1 मिनिट रुकेंगे शाह - amit shah visit jaipur on 5th december

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर में 5 दिसंबर (Amit Shah Jaipur Visit) को होने वाले रोड शो और स्वागत के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेजेंटेशन दिया. भाजपा नेताओं ने रोड शो में 40 हजार कार्यकर्ताओं को जुटने का दावा किया है.

Amit Shah Jaipur Visit
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 8:34 PM IST

जयपुर. राज्य में बढ़ते कोरोना के केसों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 5 दिसंबर को जयपुर (Amit Shah Jaipur Visit) में रोड शो और स्वागत होगा. जिसमें करीब 40 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा भी किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यालय में प्रेजेंटेशन भी दिया गया लेकिन इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव का कोई सुझाव नहीं था. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना पर गंभीर दिखाई नहीं दिए.

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 10 दिन में एक्टिव केस 103 से बढ़कर 203 हो गए. बावजूद इसके भाजपा-कांग्रेस अपने राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के जरिए इस संक्रमण को और बढ़ाने पर आमादा है. जयपुर में 20 नवंबर को 57 एक्टिव केस थे, जिसकी संख्या बढ़कर अब 115 हो चुकी है.

गृह मंत्री अमित शाह आएंगे जयपुर.

पढ़ें- Amit Shah Jaipur Visit: शाह के महासम्मेलन के साथ होगा BJP का शक्ति प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान भाजपा स्वागत समिति के प्रमुख और प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा जेईसीसी तक विभिन्न स्थानों पर अमित शाह के स्वागत का कार्यक्रम रखा है. इसमें 40 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे. एयरपोर्ट के बाहर स्वस्ति वाचन से अमित शाह का स्वागत होगा. उसके बाद जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुए कई आयोजन होंगे. इसके बाद सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. हर स्थान पर 1 मिनट अमित शाह के रुकने पर अभिवादन का भी कार्यक्रम है. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सीतापुरा तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगे.

कोरोना गाइडलाइन की नहीं हो रही पालना

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों से जब अमित शाह के इस कार्यक्रम में जुटने वाली कार्यकर्ताओं की भीड़ से कोरोना के संक्रमण बढ़ने की आशंका से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 40 हजार कार्यकर्ताओं की भीड़ जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जुटेगी लेकिन जहां जहां स्वागत होगा वहां भाजपा कार्यकर्ता मुंह पर मास्क लगाकर अमित शाह का वेलकम पुष्प वर्षा से करेंगे. पार्टी नेताओं ने तो सवाल के जवाब में यह बात आसानी से कह दी. लेकिन जिस बैठक में स्वागत कार्यक्रम को लेकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा था. वहां पर मौजूद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं लगाया हुआ था.

कांग्रेस पर साधा निशाना

अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah news) के जयपुर में रोड शो के बाद 12 दिसंबर को सत्तारूढ़ कांग्रेस के भी महंगाई हटाओ रैली जयपुर में होगी. जिसमें करीब 2 लाख लोगों के जुटने का दावा भी किया जा रहा है. हालांकि भाजपा प्रदेश मंत्री सरवन सिंह बगड़ी कहते हैं की कांग्रेस नेताओं का दावा हवा हवाई है. जयपुर में 20 से 10 हजार कार्यकर्ता भी यदि जुटा ले तो बहुत बड़ी बात होगी. भाजपा मुख्यालय में अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम को लेकर हुए इस प्रेजेंटेशन बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और स्वागत समिति प्रभारी श्रवणसिंह बगड़ी सहित विभिन्न मोर्चो से जुड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. राज्य में बढ़ते कोरोना के केसों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 5 दिसंबर को जयपुर (Amit Shah Jaipur Visit) में रोड शो और स्वागत होगा. जिसमें करीब 40 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा भी किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यालय में प्रेजेंटेशन भी दिया गया लेकिन इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव का कोई सुझाव नहीं था. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना पर गंभीर दिखाई नहीं दिए.

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 10 दिन में एक्टिव केस 103 से बढ़कर 203 हो गए. बावजूद इसके भाजपा-कांग्रेस अपने राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के जरिए इस संक्रमण को और बढ़ाने पर आमादा है. जयपुर में 20 नवंबर को 57 एक्टिव केस थे, जिसकी संख्या बढ़कर अब 115 हो चुकी है.

गृह मंत्री अमित शाह आएंगे जयपुर.

पढ़ें- Amit Shah Jaipur Visit: शाह के महासम्मेलन के साथ होगा BJP का शक्ति प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान भाजपा स्वागत समिति के प्रमुख और प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा जेईसीसी तक विभिन्न स्थानों पर अमित शाह के स्वागत का कार्यक्रम रखा है. इसमें 40 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे. एयरपोर्ट के बाहर स्वस्ति वाचन से अमित शाह का स्वागत होगा. उसके बाद जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुए कई आयोजन होंगे. इसके बाद सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. हर स्थान पर 1 मिनट अमित शाह के रुकने पर अभिवादन का भी कार्यक्रम है. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सीतापुरा तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगे.

कोरोना गाइडलाइन की नहीं हो रही पालना

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों से जब अमित शाह के इस कार्यक्रम में जुटने वाली कार्यकर्ताओं की भीड़ से कोरोना के संक्रमण बढ़ने की आशंका से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 40 हजार कार्यकर्ताओं की भीड़ जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जुटेगी लेकिन जहां जहां स्वागत होगा वहां भाजपा कार्यकर्ता मुंह पर मास्क लगाकर अमित शाह का वेलकम पुष्प वर्षा से करेंगे. पार्टी नेताओं ने तो सवाल के जवाब में यह बात आसानी से कह दी. लेकिन जिस बैठक में स्वागत कार्यक्रम को लेकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा था. वहां पर मौजूद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं लगाया हुआ था.

कांग्रेस पर साधा निशाना

अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah news) के जयपुर में रोड शो के बाद 12 दिसंबर को सत्तारूढ़ कांग्रेस के भी महंगाई हटाओ रैली जयपुर में होगी. जिसमें करीब 2 लाख लोगों के जुटने का दावा भी किया जा रहा है. हालांकि भाजपा प्रदेश मंत्री सरवन सिंह बगड़ी कहते हैं की कांग्रेस नेताओं का दावा हवा हवाई है. जयपुर में 20 से 10 हजार कार्यकर्ता भी यदि जुटा ले तो बहुत बड़ी बात होगी. भाजपा मुख्यालय में अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम को लेकर हुए इस प्रेजेंटेशन बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और स्वागत समिति प्रभारी श्रवणसिंह बगड़ी सहित विभिन्न मोर्चो से जुड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 2, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.