ETV Bharat / city

Road Rage In Jaipur: गुस्ताखी ये कि कह दिया 'साइड में लगालें गाड़ी आप', आरोपी ने तानी पिस्टल बोला- इलाका जेब में लेकर घूमता हूं - jaipur latest news

जयपुर में रोड रेज का एक मामला सामने (Road Rage In Jaipur) आया है. इसमें पीड़ित ने आरोपी से गाड़ी साइड में लगाने की गुहार लगाई. आरोपी को गुस्सा आया और उसने धमकी देते हुए पिस्टल निकाली, मारपीट की और सामान लूट फरार हो गया.

Road Rage In Jaipur
गाड़ी साइड लगाने पर हंगामा
author img

By

Published : May 1, 2022, 1:37 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में एक व्यक्ति को सड़क के बीचों-बीच खड़ी गाड़ी हटाने के लिए चालक से बात करना भारी पड़ गया. गाड़ी हटाने की बात कहने से नाराज होकर चालक ने गाड़ी से नीचे उतरकर पीड़ित पर पिस्टल तान दी और धमकी देते हुए कहा कि पूरा इलाका जेब में रखकर (Road Rage In Jaipur) चलता हूं. इसके बाद आरोपी ने मारपीट कर पीड़ित से सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गया. इस संबंध में पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर निवासी नीरज माथुर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि पीड़ित अपने साथी पंकज जागिड़ के साथ शनिवार देर रात ऑफिस से गाड़ी से घर की ओर जा रहा था. इस दौरान सब्जी मंडी चौराहा पत्रकार कॉलोनी पर एक गाड़ी ट्रैफिक जाम लगाकर खड़ी थी. पीड़ित ने हॉर्न बजाकर वाहन हटाने को कहा तो वाहन में बैठे एक व्यक्ति ने हाथ निकालकर वाहन को हटाने से मना कर दिया. इस पर पीड़ित कार से उतरकर वाहन चालक को समझाने गया तो देखा की कार में मौजूद सभी लोग शराब के नशे में धुत थे.

पढ़ें-वाह री जयपुर पुलिस! कार में युवती को अगवा कर ले गए आधा दर्जन बदमाश, 4 दिन बाद दर्ज किया मामला

जब पीड़ित ने चालक से गाड़ी साइड में करने के लिए कहा तो गुस्से से तिलमिलाता हुआ चालक गाड़ी से नीचे उतरा और पीड़ित पर पिस्टल तान (Raised Pistol On Road) दी. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि मेरा नाम डीसी उर्फ धर्मराज चौधरी है, पूरा इलाका जेब में रखता हूं गाड़ी नहीं हटाऊगा. इस पर पीड़ित ने कहा कि वह ही अपनी गाड़ी को पीछे कर लेता है. जिसपर बदमाश ने पीड़ित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट कर आरोपी ने पीड़ित की सोने की चेन, अंगूठी और अन्य सामान लूट लिया व कार में बैठे अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. उसके बाद पीड़ित ने मुहाना थाने पहुंच कार सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में एक व्यक्ति को सड़क के बीचों-बीच खड़ी गाड़ी हटाने के लिए चालक से बात करना भारी पड़ गया. गाड़ी हटाने की बात कहने से नाराज होकर चालक ने गाड़ी से नीचे उतरकर पीड़ित पर पिस्टल तान दी और धमकी देते हुए कहा कि पूरा इलाका जेब में रखकर (Road Rage In Jaipur) चलता हूं. इसके बाद आरोपी ने मारपीट कर पीड़ित से सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गया. इस संबंध में पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर निवासी नीरज माथुर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि पीड़ित अपने साथी पंकज जागिड़ के साथ शनिवार देर रात ऑफिस से गाड़ी से घर की ओर जा रहा था. इस दौरान सब्जी मंडी चौराहा पत्रकार कॉलोनी पर एक गाड़ी ट्रैफिक जाम लगाकर खड़ी थी. पीड़ित ने हॉर्न बजाकर वाहन हटाने को कहा तो वाहन में बैठे एक व्यक्ति ने हाथ निकालकर वाहन को हटाने से मना कर दिया. इस पर पीड़ित कार से उतरकर वाहन चालक को समझाने गया तो देखा की कार में मौजूद सभी लोग शराब के नशे में धुत थे.

पढ़ें-वाह री जयपुर पुलिस! कार में युवती को अगवा कर ले गए आधा दर्जन बदमाश, 4 दिन बाद दर्ज किया मामला

जब पीड़ित ने चालक से गाड़ी साइड में करने के लिए कहा तो गुस्से से तिलमिलाता हुआ चालक गाड़ी से नीचे उतरा और पीड़ित पर पिस्टल तान (Raised Pistol On Road) दी. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि मेरा नाम डीसी उर्फ धर्मराज चौधरी है, पूरा इलाका जेब में रखता हूं गाड़ी नहीं हटाऊगा. इस पर पीड़ित ने कहा कि वह ही अपनी गाड़ी को पीछे कर लेता है. जिसपर बदमाश ने पीड़ित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट कर आरोपी ने पीड़ित की सोने की चेन, अंगूठी और अन्य सामान लूट लिया व कार में बैठे अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. उसके बाद पीड़ित ने मुहाना थाने पहुंच कार सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.