जयपुर. मुहाना मंडी के पीछे स्थित सांगानेर रोड पर शनिवार सुबह जाम लग गया जिसमें कई एंबुलेंस भी फंस गई. एंबुलेंस में मौजूद मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हो गए. एंबुलेंस चालक सायरन बजाते रहे. लेकिन, लंबे जाम के चलते किसी भी वाहन चालक ने उन्हें रास्ता नहीं दिया.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर
एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह पिछले आधे घंटे से भी अधिक समय से जाम में फंसा हुआ है. एक महिला की डिलीवरी का केस है जिसे वह अस्पताल लेकर जा रहा है. वहीं जाम में फंसे होने के चलते महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. चालक के अनुसार यदि इसी तरह से जाम के हालात रहे तो एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी करवानी पड़ेगी. जाम की सूचना देने के बावजूद भी कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम को सुचारु करवाने के लिए नहीं पहुंचा. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.