जयपुर. राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में देर रात सड़क हादसे (Road Accident in Jaipur) में एक युवक की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमार युवक का इलाज करवाने के लिए उसके परिवार के सदस्य उसे जयपुर लेकर आ रहे थे. तभी उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा भिड़ी. हादसे में बीमार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में उसके परिवार के 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा (Road Accident in Jaipur) वाटिका रोड पर कल्लवाला स्टैंड के पास घटित हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो कार चित्तौड़ा गांव से बीमार युवक को इलाज के लिए जयपुर लेकर आ रही थी. इस दौरान कार डिवाइडर से टकराकर बिजली के पोल से जा भिड़ी. हादसे में बीमार युवक विजय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में उसके पिता रामवतार, बहन प्रियंका जांगिड़, भाई आशीष सहित दुर्गाशंकर, गणेश, लक्ष्मीनारायण, कमलेश और मोहन लाल घायल हो गए.
पढ़ें- Road Accident in Jodhpur: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, मां-बेटे की मौत...4 घायल
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल, सांगानेर सदर थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. चालक को नींद की झपकी आ जाने के चलते हादसा घटित होने की आशंका जताई जा रही है.