ETV Bharat / city

Road Accident in Jaipur: दिल्ली हाईवे पर गड्ढे में गिरी कार, MBBS छात्र की मौत - Jaipur police

Road Accident in Jaipur: जयपुर में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. बता दें, दिल्ली हाईवे पर एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पास एक कार बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गई.

Road Accident in Jaipur, Delhi Highway
Road Accident in Jaipur
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:29 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली हाईवे (Delhi Highway) पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Jaipur) हो गया. हादसे में एक एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई. एक कार बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पर चंदवाजी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पढ़ें- धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक दिल्ली हाईवे (Delhi Highway) पर एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पास एक कार बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गई. कार में सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक अहमदाबाद गुजरात निवासी शांतनु चौहान बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है.

वहीं, दूसरा घायल युवक हरियाणा निवासी सौरभ यादव बताया जा रहा है, जिसको हल्की चोटें आई है, दोनों युवक निम्स यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र बताए जा रहे हैं. पुलिस ने गड्ढे में गिरी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकालकर थाने पर रखवाया है. हालांकि, हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी कि दिल्ली हाईवे (Delhi Highway) पर एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पास एक कार गड्ढे में गिरी पड़ी है. सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई और दूसरे घायल युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली हाईवे (Delhi Highway) पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Jaipur) हो गया. हादसे में एक एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई. एक कार बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पर चंदवाजी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पढ़ें- धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक दिल्ली हाईवे (Delhi Highway) पर एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पास एक कार बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गई. कार में सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक अहमदाबाद गुजरात निवासी शांतनु चौहान बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है.

वहीं, दूसरा घायल युवक हरियाणा निवासी सौरभ यादव बताया जा रहा है, जिसको हल्की चोटें आई है, दोनों युवक निम्स यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र बताए जा रहे हैं. पुलिस ने गड्ढे में गिरी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकालकर थाने पर रखवाया है. हालांकि, हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी कि दिल्ली हाईवे (Delhi Highway) पर एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पास एक कार गड्ढे में गिरी पड़ी है. सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई और दूसरे घायल युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.