ETV Bharat / city

RLP विधायकों ने सदन में उठाया युवक की हत्या का मामला, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग - Rajasthan BJP

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को आरएलपी विधायकों ने जोधपुर के बोयल गांव में पिछले दिनों एक युवक की हत्या का मामला उठाते हुए सरकार से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. बजट पर बहस के दौरान आरएलपी के तीनों विधायक इस मामले में जेल में भी आए और अखबारों की कटिंग हाथ में दिखाते हुए आसन के जरिए सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की.

नारायण बेनीवाल, Rajasthan Politics
नारायण बेनीवाल
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को आरएलपी विधायकों ने जोधपुर के बोयल गांव में पिछले दिनों एक युवक की हत्या का मामला उठाते हुए सरकार से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. बजट पर बहस के दौरान आरएलपी के तीनों विधायक इस मामले में जेल में भी आए और अखबारों की कटिंग हाथ में दिखाते हुए आसन के जरिए सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की.

आरएलपी विधायकों ने रखी बात

यह भी पढ़ेंः सतीश पूनिया के संबोधन के दौरान सदन में बरपा हंगामा, बीजेपी विधायकों ने की जमकर नारेबाजी

आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल और पुखराज गर्ग सहित तीनों विधायकों ने लंबे समय तक जेल में खड़े होकर सरकार की ओर से जवाब मांगना चाहा. हालांकि, सभापति ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के साथ इन विधायकों को मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दिया. आरएलपी विधायकों का कहना था कि बोयल गांव में स्मैक बेचने के विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई थी और अब तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की. ऐसे में संबंधित पुलिस अधिकारियों को भी हटाने की मांग सदन में रखी गई.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को आरएलपी विधायकों ने जोधपुर के बोयल गांव में पिछले दिनों एक युवक की हत्या का मामला उठाते हुए सरकार से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. बजट पर बहस के दौरान आरएलपी के तीनों विधायक इस मामले में जेल में भी आए और अखबारों की कटिंग हाथ में दिखाते हुए आसन के जरिए सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की.

आरएलपी विधायकों ने रखी बात

यह भी पढ़ेंः सतीश पूनिया के संबोधन के दौरान सदन में बरपा हंगामा, बीजेपी विधायकों ने की जमकर नारेबाजी

आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल और पुखराज गर्ग सहित तीनों विधायकों ने लंबे समय तक जेल में खड़े होकर सरकार की ओर से जवाब मांगना चाहा. हालांकि, सभापति ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के साथ इन विधायकों को मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दिया. आरएलपी विधायकों का कहना था कि बोयल गांव में स्मैक बेचने के विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई थी और अब तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की. ऐसे में संबंधित पुलिस अधिकारियों को भी हटाने की मांग सदन में रखी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.