जयपुर. चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण के मामले पर सियासत तेज हो गई है. इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
इसके लिए आरएलपी ने मंगलवार सुबह से अपने ट्विटर पर डिजिटल अभियान शुरू किया है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की जा रही है.
पढ़ेंः डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब की बरामद, तस्कर गिरफ्तार
-
.@RajGovOfficial @RajCMO संज्ञान लेकर राजगढ़ CI स्व.विष्णुदत्त जी विश्नोई द्वारा आत्महत्या कर लेने के प्रकरण की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करे !#CBI_जांच_विष्णुदत्त_CI @ashokgehlot51 @hanumanbeniwal @NarayanBeniwal7 @Indiradevi_MLA @ErPukhrajgarg @office_hb
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@RajGovOfficial @RajCMO संज्ञान लेकर राजगढ़ CI स्व.विष्णुदत्त जी विश्नोई द्वारा आत्महत्या कर लेने के प्रकरण की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करे !#CBI_जांच_विष्णुदत्त_CI @ashokgehlot51 @hanumanbeniwal @NarayanBeniwal7 @Indiradevi_MLA @ErPukhrajgarg @office_hb
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) May 26, 2020.@RajGovOfficial @RajCMO संज्ञान लेकर राजगढ़ CI स्व.विष्णुदत्त जी विश्नोई द्वारा आत्महत्या कर लेने के प्रकरण की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करे !#CBI_जांच_विष्णुदत्त_CI @ashokgehlot51 @hanumanbeniwal @NarayanBeniwal7 @Indiradevi_MLA @ErPukhrajgarg @office_hb
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) May 26, 2020
इस मामले में आम जनता की राय भी इसी अभियान में ली जा रही है, ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार पर पूरा सियासी दबाव बनाया जा सके. इससे पहले भाजपा ने भी प्रदेश सरकार से इस पूरा घटनाक्रम की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी. आरएलपी मंगलवार को दिनभर डिजिटल अभियान के तहत सरकार पर दबाव बनाएगी.
वहीं, बुधवार को सभी जिला मुख्यालयों पर आरएलपी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपना विरोध जताकर कलेक्टर को इसी मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे.