जयपुर. कोटपूतली में आज आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल बड़ी सभा करने जा रहे हैं. बेनीवाल यहां से किसानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे. हालांकि, आरएलपी का राजस्थान में बीजेपी के साथ गठबंधन है. लेकिन, पिछले कुछ समय से दोनों दलों में खटास बढ़ती हुई देखी जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन से अलग होने की घोषणा आज कर दी जाए. जिस तरह से हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.
उससे लग रहा है कि वे आज कोटपूतली में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का भी एलान कर दें. माना जा रहा है कि इसीलिए आरएलपी कोटपूतली में किसानों की बड़ी सभा कर रही है, ताकि हजारों समर्थकों के बीच बीजेपी से अलग होने की घोषणा हो तो मैसेज बड़ा जाए. पूर्व संसदीय सचिव और आरएलपी नेता रामस्वरूप कसाना ने बताया कि सभा में कोटपूतली के अलावा नीमकाथाना, बानसूर, विराटनगर, पावटा, शाहपुरा, आमेर और जमवा रामगढ़ तहसीलों के अलावा सीकर, अलवर जैसे आसपास के जिलों और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में किसान शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : घनश्याम तिवाड़ी आज वापस भाजपा में होंगे शामिल, इन दो पूर्व मंत्रियों के भी आसार
कोटपूतली में किसान महापंचायत के बाद नेशनल हाईवे 48 से ये सभी किसान दिल्ली की तरफ़ बढ़ेंगे. इस सभा को देखते हुए कोटपूतली में पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर रखी हैं. आसपास के थानों से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया है. यहां कल ही नगर पालिका के चुनाव सम्पन्न हुए हैं. इन चुनावों के लिए बुलाई गई आरएसी की कंपनी को भी रिज़र्व फ़ोर्स के तौर पर रखा गया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कस्बे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: इंदिरा मीणा का डोटासरा पर फिर हमला, संयम लोढ़ा ने सीएम गहलोत के ट्वीट पर किया ये कमेंट
शाहजहांपुर में राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर भी किसानों को रोकने और दिल्ली की तरफ न जाने देने के इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, यहां बॉर्डर पर बैरिकेडस लगाए गए हैं और वाटर कैनन भी तैयार किये गए हैं. हो सकता है कि हरियाणा पुलिस किसानों को राजस्थान से उनके राज्य में प्रवेश ही न करने दें. ऐसे में नजर इस बात पर होगी कि आरएलपी और किसानों का अगला कदम क्या होगा.