जयपुर. फिल्म जगत में अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी और रोमांटिक किरदारों के सरताज कहे जाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. ऋषि कपूर ने फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई और अपने जीवन में कई हिट फिल्में दी.
अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो के तौर पर जाने जाने वाले ऋषि कपूर का जुड़ाव हर पीढ़ी से रहा. 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो रहे ऋषि कपूर ने कॉमेडी के साथ-साथ विलेन के किरदार भी निभाए. यही वजह रही कि उन्हें एक ऑलराउंडर एक्टर कहा गया. उनके निधन के बाद ईटीवी भारत ने जयपुर के एक परिवार से बातचीत की, जहां हर पीढ़ी के लोगों मौजूद थे.
पढ़ें- ऋषि कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर की हस्तियों ने जताया शोक
उनके प्रशंसकों ने बताया कि ऋषि कपूर की पुरानी फिल्में सोशल मैसेज देने वाली भी रही, तो वहीं उनकी फिल्मों के गाने आज भी जुबा पर रहते हैं. युवाओं ने बताया कि ऋषि कपूर एक ऐसे अभिनेता रहे जिनका दौर कभी खत्म ही नहीं हुआ और दशकों तक उन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया.
प्रशंसकों ने बताया कि उनकी फिल्म प्रेम रोग, घर-घर की कहानी ऐसी फिल्में थी, जो सोशल मैसेज देने वाली थी. वहीं, उन्होंने कई कॉमेडी किरदार निभाकर लोगों को जमकर गुदगुदाया भी, तो विलेन का किरदार कर अपने हुनर का लोहा भी मनवाया.
पढ़ें- फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बोले- टूट गया हूं
बता दें कि ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद वो पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे. फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के साथ ही फिल्म जगत का एक बड़ा अध्याय खत्म हो गया.