जयपुर. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी वृद्धि (Rise In Domestic Gas Rates) कर दी गई है. इसकी सीधी मार आम जनता की जेब पर पड़ने वाली है. तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि (LPG Price Hike) की गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली कमी देखने को मिली थी.
पढ़ें- NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
तेल कंपनियों की मासिक समीक्षा बैठक के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी (Rise In Domestic Gas Rates) की गई है और घरेलू सिलेंडर ₹50 महंगा हुआ है. अब घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत 1003 रु 50 पैसे पहुंच गई (LPG Cylinder Price Hike) है. ऐसे में पहली बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत है ₹1000 के पार पहुंच चुकी है. घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है. हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 9 रुपए घटाई गई है. जिसके बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹2,364.50 पैसे में उपलब्ध होगा.